दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत खेमाशुलि रेलवे स्टेशन में पांच अप्रैल से रेल रोको आंदोलन अब तक समाप्त नहीं हुआ है। आंदोलन का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। रोज की तरह 10 अप्रैल को भी 23 ट्रेनें रद कर दी गई हैं। वहीं नौ अप्रैल को छह ट्रेनें नहीं चलेंगी। अभी जिस तरह की स्थिति बन रही है, उससे यही माना जा रहा है कि फिलहाल यात्रियों को राहत मिलना मुश्किल है। उन्हें इसी तरह परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
10 अप्रैल को रद रहने वाली ट्रेनें
0 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
0 12129 पुणे-हावड़ा एक्सप्रेस
0 12101 कुर्ला-शालिमार एक्सप्रेस
0 12221 पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस
0 12809 सीएसएमटी – हावड़ा एक्सप्रेस
0 12859 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस
0 18029 एलटीटी-शालिमार एक्सप्रेस
0 22511 एलटीटी – कामाख्या एक्सप्रेस
0 12146 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस
0 03253 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
0 12102 शालिमार-कुर्ला एक्सप्रेस
0 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस
0 12262 हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस
0 12767 नांदेड -सांतरागाछी एक्सप्रेस
0 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
0 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
0 12860 हावड़ा=सीएसएमटी एक्सप्रेस
0 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
0 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
0 13426 सूरत-माल्दा एक्सप्रेस
0 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस
0 18030 शालिमार-एलटीटी एक्सप्रेस
0 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस
नौ अप्रैल को रद रहेंगी ये ट्रेनें
0 12102 शालिमार-कुर्ला एक्सप्रेस
0 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस
0 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
0 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
0 17006 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
0 22905 ओखा-शालिमार एक्सप्रेस
11 अप्रैल को नहीं चलेगी तीन ट्रेन
0 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस
0 22511 कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस
0 22906 शालिमार-ओखा एक्सप्रेस
Bilaspur Weather News: बिलासपुर पर बादल मेहरबान, गर्मी के मौसम में हो रहा ठंडी का अहसासयह भी पढ़ेंरविवार व सोमवार ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग ईब-झारसुगुड़ा रोड- संबलपुर जंक्शन होकर रवाना होगी। वहीं 18477 पुरी – योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तन मार्ग चलेगी।
बिलासपुर समेत अन्य स्टेशनों में खुला हेल्प डेस्क
आंदोलन के चलते यात्री परेशान हैं। उन्हें ट्रेनों की जानकारी लेने में भी तकलीफ हो रही है। इसे देखते हुए ही रेल प्रशासन ने बिलासपुर समेत रेल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में अस्थाई हेल्प डेस्क खोला है। यहां रेलकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई है। जो यात्रियों को रद व परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों के संबंध में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही सभी प्रमुख स्टेशनों में डिस्प्ले बोर्ड तथा उद्घोषणा प्रणाली द्वारा भी दी जा रही है। सहयोग केंद्र (पूछताछ) से भी जानकारी देने का निर्देश है। मंडल के जिन स्टेशनों में हेल्प डेस्क खोला गया है, उनमें बिलासपुर, रायगढ, चांपा, शहडोल, पेंड्रारोड तथा अनूपपुर जैसे सभी प्रमुख स्टेशन शामिल है।