दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में गावं का विकास सबका विकास–गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

अंडा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडा में अटल टिंकरिंग लैब एवं लगभग 60 लाख की राशि से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपुजन लोकार्पण एवम् प्रतीभावान बच्चों का सम्मान समारोह कार्यक्रम गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , अध्यक्षता देवेंद्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग विषेश अतिथि नंद कुमार सेन अध्यक्ष केश कला बोर्ड , शशि सिन्हा महापौर नगर निगम रिसाली , जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, लक्ष्मी साहू जिला पंचायत सदस्य, रिवेंद यादव, देवेंद्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, मनीष चंद्राकर जनपद सदस्य, उमा देवी चंद्राकर सरपंच, पुकेश चंद्राकर अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति अंडा प्रवीण चंद्राकर, जयराम चंद्राकर विधायक प्रतिनिधि , डीडी साहू , जनपद पंचायत विधायक प्रतिनिधि डा पिलेश्वर साहू,प्रदीप चन्द्राकर, बैकुंठ महानंद, अजय चतुर्वेदी,संतोष चंद्राकर, जेडी चेलक एसएमसी सदस्य, डीपी चंद्राकर, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अतिथिगण , एल चंद्राकर प्रभारी प्राचार्य , पालकगण ग्रामवासी एवं शाला के समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित थे ।


कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यक्ष जिला किसान कांग्रेस पुकेश चंद्राकार ने कहा की ग्राम अंडा में अब तक मंत्री जी द्वारा कोरोड़ो राशि से विकास कार्य हुआ है हमारी मांग के अनुसार लगातार ग्राम में सड़क ,सी सी सड़क निर्माण,भवन निर्माण , नाली निर्माण , स्वास्थ, शिक्षा के लिए कार्य हुआ है जिसके लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा की क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। गांवों में मूलभूत सुविधाओं की ओर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। गांवों के विकास में कोई कमी नहीं हुई है। पिछले साढ़े चार सालों में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य कराए गए हैं। उन्होनें आने वाले समय में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, अस्पताल, विश्राम गृह जैसे भवन निर्माण किया जायेगा।
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश सरकार के नेतृत्व में प्रदेश में किसानों की खुशहाली के लिए बनाई गई योजनाओं से खेती-किसानी की ओर लोगों का फिर से झुकाव हो रहा है। इन कार्यों हुआ भूमिपूजन लोकार्पण
अटल लैब शा.उच्च.मा.शाला अंडा में 12.00 लाख कार्य , 6 बैड युनिट निर्माण कार्य प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र अण्डा – 9.6 लाख, .उच्च.मा शाला अंडा 3 रूम मरम्मत कार्य 5.12 लाख , पूर्व. मा.शाला अंडा 2 रूम मरम्मत कार्य 1.66 लाख रूपए, सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य 5.00 लाख रूपए,
भूमिपूजन कार्य कर्मा भवन जीर्णोधार कार्य 2.91 लाख रूपए, शिव मंदिर जीर्णोधार कार्य 2.91 लाख रूपए, शीतला मंदिर जीर्णोधार कार्य 5.00 लाख रूपए,सार्वजनिक मंच निर्माण कार्य गुरुवार बाजार चौक 3.00 लाख रूपए, मुक्तिधाम शेड निर्माण कार्य 9.50 लाख रूपए की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page