परसदा(डंग) से सिरसिदा पहुंच मार्ग अत्यंत ही जर्जर अवस्था में हैइस रोड के लिए शासन प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहे हैं

अंडा। गुंडरदेही विकासखंड मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर परसदा(डंग) से सिरसिदा पहुंच मार्ग अत्यंत ही जर्जर अवस्था में है, शासन प्रशासन को दोनों ही गांव के सरपंच के द्वारा कई बार ध्यानाकर्षण कराया गया है परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुवा है, 12 वर्ष पूर्व इस रोड का निर्माण हुवा था तत्पश्चात अभी तक इस रोड पर किसी का ध्यान नही गया, ज्ञात हो पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सिरसिदा खेमन चंद्रकार, पुरषोत्तम चंद्रकार, हीरालाल,प्रह्लाद, राजकुमार, इंद्रजीत सिरसिदा से,कमल साहू, पुखराज निर्मल,जीवन साहू,दीनदयाल,रिंकू, उत्तम साहू, अनूप साहू ओटेबन्द से,राहुल शर्मा,ओमप्रकाश,शेष, कमलेश,लोकेश, टकेश्वर साहू महेंद्र साहू परसदा ने बता इस कि शा.हाईस्कूल परसदा में सिरसिदा एवम ओटेबन्द से पढ़ने के लिए बच्चों को भी आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही साथ सेवा सहकारी समिति परसदा में सिरसिदा के किसानों को आने जाने में तथा खाद बीज के परिवहन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड अत्यंत जर्जर हो चुका है कि बरसात में गड्ढा में भरे हुए पानी रोड दिखाई नहीं देता इतना पानी भर जाता है बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जनप्रतिनिधियों को कई बार आवेदन दे देकर परेशान हो गए हैं। इस रोड के लिए कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं कम से कम गड्ढा में मुरूम गिट्टी डाल देता तो भी अच्छा हो जाता। स्कूली बच्चे को बहुत कठनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page