प्रवेशोत्सव में छात्रों में दिखा उत्साह, नवप्रवेशी छात्रों का तिलक लगाकर किया स्वागत…

कड़ी मेहनत से मिलती है सफलता— सरपंच चंद्रभान सारथी

अंडा। प्रदेश के सभी स्कूल खुल गए हैं। इस अवसर पर सभी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आदर्श ग्राम कोडिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोडिया में भी 1 जुलाई को शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया।
इस दौरान ग्राम सरपंच चंद्रभान सारथी, शाला प्रबंधन व विकास समिति के सदस्य मलेश निषाद, दिनेश दीपक, किरण भारद्वाज, एमएसडीसी सदस्य व शौर्य युवा संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज, प्राचार्य अनिल गुप्ता, वरिष्ठ व्याख्याता नीलमणि उज्जवने सहित समस्त शिक्षक एवं पालकगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता की पूजा-वंदना करके की गई। अतिथियों एवं शिक्षकों ने नवप्रवेशी छात्रों का तिलक एवं पुस्तक-कॉपी प्रदान कर स्वागत किया गया। साथ ही सरस्वती सायकिल योजना अंतर्गत बालिकाओं को निःशुल्क सायकिल का वितरण किया गया। प्राचार्य अनिल गुप्ता ने अभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी। पालको से निवेदन करते हुए कहा छात्रों नियमित रूप से स्कूल भेंजे साथ ही पालक मीटिंग व समय समय पर स्कूल आकर अपने बच्चों से सम्बंधित जानकारी लेते रहें।
सरपंच चंद्रभान सारथी ने नवप्रवेशी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कोडिया स्कूल का प्रदर्शन बेहतर रहता है यहां के शिक्षक अपने विषयों पर विशेषज्ञता रखते हैं। सरपंच सारथी ने छात्रों को कड़ी मेहनत करके स्कूल के साथ अपने परिवार व गांव का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। शौर्य संगठन सचिव व एसएमडीसी सदस्य आदित्य भारद्वाज ने छात्रों को प्रवेशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कोरोनाकाल में शिक्षा क्षेत्र को सबसे ज्यादा क्षति हुई है। इस क्षति की भरपाई सबको मिलकर करना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत में गुरु का स्थान सबसे महत्वपूर्ण होता है। गुरुजनों का हमेशा सम्मान करें और संस्था के अनुशासन का पालन करें। उन्होंने छात्रों को शौर्य संगठन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों एवं योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की व्याख्याता शीला चंद्रा व डॉ सरोज साहू ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भवानी सिंह देशमुख, प्रीतम देवांगन, डॉ रूपमती साहू, दानेश्वरी सिन्हा, रीना पिलोदिया, वेदिका साहू, समीर भेलवा, वीरेंद्र गजपाल, त्रिलोकी साहू, प्रीति सलाम, मनोज, सुनीता साहू सहित शाला परिवार एवं एसएमडीसी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page