अंडा। प्राथमिक व माध्यमिक शाला खपरी(अंजोरा) में शाला प्रवेश उत्सव बड़े हर्ष व उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस उत्सव में ग्राम सरपंच राजकुमार साहू,पंचगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि ,व बड़ी संख्या में पालकगण उपस्थित हुए।विभिन्न लोगों के द्वारा विद्यालय में पालक की भूमिका पर अपनी बात रखी गई।बच्चों को शासन द्वारा दिये जा रहे विभिन्न अनुदानों की भी चर्चा की गई। सरपंच द्वारा पालकों को स्कूल आकर समस्या समाधान करने की अपील की गई। उपस्थित अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर ब मुंह मीठा
करके स्वागत किया गया।शासन द्वारा दिये जा रहे निःशुल्क गणवेश,पाठ्यपुस्तक व कॉपी प्रदान कर बच्चों को रोज शाला आने न्यौता दिया गया,व कार्यक्रम के पश्चात खीर पूड़ी खिलाकर बच्चों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर शालापरिवार से पूर्व माध्यमिक शाला से प्रधानपाठक जीवन चन्द्राकर, उपेंद्र कटेन्द्र, पुष्पा देशमुख, लोकेश्वरी रात्रे, वंदना रामटेके व प्राथमिक से एच.एम भोजराम यादव, संतोष साहू, दुष्यंत कुम्भकार, लक्ष्मी साहू तथा,स्वीपर शांता साहू,चन्द्रिका साहू सभी रसोइयागण उपथित रहे।