अभियान चलाकर 52 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार जांजगीरचांपा ।

जांजगीर-चांपा । न्यायालय द्वारा पेशी दिनांक को उपस्थित नहीं होने से फरार आरोपियों एवं साक्षीयो का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था जिसकी तामीली हेतु थाना, चौकी को प्राप्त होने पर थाना, चौकी प्रभारी को अधिक से अधिक संख्या में फरार गिरफ्तारी वारंटियों की तामिली हेतु विशेष टीम बनाया गया था जिसमें दो दिवस 23 एवं 24 जून को लगातार फरार गिरफ्तारी वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान के तहत चौकी नैला में 6, बलौदा 11, मुलमुला 3, शिवरीनारायण 5, सारागांव 6, बम्हनीडीह 8, अकलतरा 4, नवागढ 2 चाम्पा 5, बिर्रा 2 फरार आरोपी एवं साक्षी गिरफ्तारी वारंट तामील किया गया। लंबे समय से फरार गिरफ्तारी वारंटी पवन कुमार उम्र 42 साल निवासी दरी पारा नैला, श्रवण कुमार उम्र 37 साल निवासी नैला, उमा शंकर उम्र 36 साल निवासी भैंसतरा, धनन्जय उम्र 31 साल निवासी हरदी महामाया, रामनिहोर उम्र 19 साल निवासी बोड़सरा नैला, डाक्टर कंवर 52 साल निवासी बाना अकलतरा, पसरूराम 24 साल निवासी उडगावहरा बलौदा, तिहारू उम्र 62 साल निवासी पकरिया पामगढ़, रमेश कुमार 28 साल निवासी देवरो शिवरीनारायण, जगदीश पैकरा उम्र 47 निवासी सावर थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार, अजय उम्र 24 साल निवासी कसडोल जिला बलौदाबाजार, नरेश उम्र 21 साल निवासी परसापाली थाना सारागांव, मुकेश कुमार 21 साल निवासी

परसापाली थाना सारगांव, आनन्द कंवर उम्र 27 साल निवासी अफरीद थाना सारागांव छोटे लाल उम्र 37 निवासी सारागांव, हरि किशन उम्र 32 साल निवासी सारागांव, गोपेन्द्र 30 साल निवासी सारागांव, रोहित कुमार उम्र 26 साल निवासी पुछेली बम्हनीडीह, शुभम पटेल उम्र 22 साल निवासी सोनादुला, राजेन्द्र 52 साल निवासी सोनादला, धरनु बरेठ 45 साल निवासी नवापारा, शिवप्रसाद उम्र 25 साल निवासी नवापारा आरोपी भरत उम्र 35 साल निवासी संजय नगर चाम्पा, रामकुमार उम्र 26 साल निवासी कोसमंदा, दिनेश कुमार उम्र 49 निवासी राजापारा चाम्पा, राजकुमार उम्र 34 निवासी दारंग चाम्पा, दशरथ उम्र 25 साल निवासी खपरीडीह बम्हनीडीह का एवं 25 साक्षी गिरफ्तारी वारंट जो नियत पेशी दिनांक को न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे जिसको तामिल कर न्यायालय पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page