ड्राइवर ने मालिक बनकर फाल्स डाक्यूमेंट से बेच दी कार दोस्त की ली मदद फर्जी आधार कार्ड से बनवाया सेल डीड, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा । ड्राईवर ने मालिक बनकर फाल्स डाक्यूमेंट से कार को बेच दिया। उसने फर्जी आधार कार्ड से सेल डीड बनवाकर इस कारनामे को अंजाम दिया। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी सूर्यकांत उम्र 36 वर्ष ग्राम कोनारगढ़ थाना मुलमुला ने शिकायत दर्ज कराया कि उसने अपने वाहन स्विफ्ट डिजायर क्रमांक सीजी 04 एमआई 8078 को छोटे भाई भीष्मकांत सिन्हा को देखरेख एवं चलाने के लिए दिया था। विजय दास उम्र 30 वर्ष ग्राम बोड़सरा थाना जैजैपुर जिला सक्ती इसे चलाता था। आरोपी विजय दास वाहन को बुकिंग में वाहन को अपने पास स्वयं रखता था । बुकिंग से प्राप्त राशि लाकर प्रार्थी को देता था। विजय दास द्वारा माह जून 2022 से बुकिंग की राशि नहीं देने व वाहन को भी वापस प्रार्थी को नही देने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर से धारा 408 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को रायगढ़ के सीतापुर से पकड़कर आरोपी से पूछताछ किया गया। विवेचना से पता चला कि वाहन स्विफ्ट डिजायर क्रमांक सीजी 04 एमजे 8078 को अपने अन्य साथी मनोज उम्र 25 वर्ष ग्राम कुटराबोड़ थाना जैजैपुर जिला सक्ती छत्तीसगढ़ के साथ मिलकर स्वयं सूर्यकांत सिन्हा बनकर राछाभाठा नवागढ़ निवासी कीर्तन लाल कोसरिया को फर्जी दस्तावेज तैयार कर विक्रयनामा पत्रक निष्पादित कराकर बिक्री कराया है। प्रकरण में स्विफ्ट

डिजायर क्रमांक सीजी 04 एम 8078 फर्जी आधार कार्ड, विक्रय पत्रक, सिम कार्ड जब्त किया गया है, तथा प्रकरण में धारा 419, 420, 467, 468, 471, 34, 120बी भादवि का घटना कारित करना पाये जाने पर उक्त धारा जोड़ी गयी है। आरोपी विजय दास उम्र 30 वर्ष ग्राम बोड़सरा थाना जैजैपुर जिला सक्ती को 22 फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर आरोपी विजय दास के विरुद्ध विवेचना पूर्ण करते हुए एवं आरोपी मनोज उम्र 25 वर्ष ग्राम कुटराबोड थाना जैजपुर जिला सक्ती छत्तीसगढ़ के विरूद्ध विवेचना जारी रखते हुए धारा 173 (8)) जाफौ के तहत मूल चालान न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी मनोज उम्र 25 वर्ष ग्राम कुटराबोड थाना जैजैपुर जिला सक्ती का पतासाजी कर हिरासत में लिया गया जिनसे पूछताछ करने पर अपने मेमोरण्डम कथन में आरोपी विजयदास के साथ मिलकर योजना बनाकर प्रकरण के प्राथी की वाहन कार को कीर्तनलाल कोसरिया साकिन राछाभाठा थाना नवागढ़ को बिक्री करना बताया। बिकी रकम में से 50,000 रूपये विजयदास महंत से प्राप्त होना बताया जिसमें से नगदी रकम 1600 रूपये को रखना बाकी को खर्च कर देना बताया है। प्रकरण में आरोपी मनोज चन्द्रा के पेश करने पर विधिवत प्रस्तुत शेष नगदी रकम 1600 रूपये को मुताबिक जब्ती पत्रक के जब्त किया गया है आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से 25 जून को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page