भिलाई
बजट बैठक में भाजपा पार्षदों द्वारा सदन में उपहार लौटाने वाले मामले में सभापति बंटी गिरवर साहू ने आयुक्त रोहित व्यास से शिकायत की थी इस मामले में आयुक्त ने दुर्ग संभागायुक्त को पत्र लिखा है पत्र में बीजेपी पार्षदों के सदन में विपरीत आचरण को लेकर शिकायत कर बर्खास्तगी की मांग की गई है बजट बैठक के 1 दिन पूर्व रात्रि में बीजेपी पार्षदों के यहां उपहार पहुंचाया गया था इस उपहार को बीजेपी पार्षदों ने सदन में महापौर को वापस करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इस मामले में महापौर नीरज पाल का अपमान मानते हुए सत्ता पक्ष के द्वारा भाजपा पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की था निगम अधिनियम 1956 की धारा 19 ( ख ) के तहत सदन में नियम विपरीत कार्य को लेकर बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पीयूष मिश्रा, संतोष मौर्य, महेश वर्मा, विनोद सिंह, वीणा चंद्राकर, श्रीमती स्मिता दोड़के व सत्या देवी जायसवाल सहित अन्य बीजेपी पार्षद पर भी तलवार लटकने की बात कही जा रही