भिलाई
नगपुरा में छह माह के बच्चे की हत्या करने वाले आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त के बाहर हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये बात प्रमाणित हो गई है कि हत्यारे ने मासूम को तड़पा तड़पाकर मारा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण डूबने से होने की पुष्टि हुई है। इसका मतलब ये है कि आरोपित ने बच्चे को घर से चोरी करने के बाद उसे जीवित अवस्था में ही तालाब में फेंक दिया था। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों के साथ ही ग्रामीणों से पूछताछ की है, लेकिन किसी से भी कोई सुराग नहीं मिला है। जिससे हत्या की गुत्थी को सुलझाया जा सके बता दें कि बीते 30 मार्च की रात को ग्राम नगपुरा के एक घर से छह माह के बच्चे सिद्धार्थ यादव को किसी अज्ञात आरोपित ने अगवा कर लिया था बच्चे की मां मालती यादव अपनी मां मुन्नी बाई के साथ शौच के लिए बाहर गई थी। इसी दौरान घर पर सो रहे उसके बच्चे को किसी अज्ञात आरोपित ने चोरी से अगवा कर लिया था। परिवार वालों ने नगपुरा चौकी में इसकी शिकायत की थी। पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी कि दो दिन बाद एक मई को गांव के बस्ती चौक तालाब में सिद्धार्थ की लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भिजवाया था। जिसमें पानी में डूबने से बच्चे की मौत होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी कर जांच शुरू की है। पुलिस ने बच्चे की मां मालती यादव, मालती के वर्तमान पति दिलीप यादव, पूर्व पति चुरावन यादव, मां मुन्नी बाई और चारों भाई समेत गांव के कुछ लोगों से पूछताछ की है। सभी से पूछताछ के बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है हालांकि पुलिस को अभी भी परिवार के लोगों पर ही शक है जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है घटना स्थल के पास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है
किसी संदेही का भी फुटेज नहीं मिल सका है। गांव के मंदिर में कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन वो घटना स्थल से दूर है। इसलिए फुटेज भी पुलिस के लिए उपयोगी साबित नहीं हुआ
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन उनसे भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है। हमारी टीम अभी उस केस में लगी हुई है