भंसूली (के) में मनाया गया कबीर जयंती!

सत्संग,चौका आरती एवं महाभंडारा का हुआ आयोजन

पाटन – रानीतराई। कबीर आश्रम दामाखेड़ा,कबीर सत्संग समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में ग्राम भंसूली (के) में कबीर जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।

मुख्य प्रवचनकर्ता महंत त्रिलोकी दास साहेब ने संत कबीर की अमृतवाणी को समस्त जनमानस को परोसते हुए हमें अन्याय,अत्याचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ना चाहिए।कबीर दास जी एक महान कवि के साथ समाज में पनप रहे कुरीतियों का पुरजोर विरोध करते हुए लक्ष्य एवं मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं। अमीन माताओं,नवयुवक टोलियो के द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर प्रमोद साहू,गोपाल साहू, पुरन साहू,कैलाश साहू,रामचरण साहू, डा केके साहू,बिसौहा साहू,फेकुन सोनवानी, नेत राम साहू,अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,दिनेश साहू सभापति जप,तुलसी डहरिया सरपंच,किशोर साहू,महेंद्र साहू,कमलेश साहू, गैंदलाल डहरिया, डा हेमंत साहू, बिशहत निर्मल,महेश साहू, के के साहू,ईश्वर हिरवानी,सेवक देवांगन,लक्ष्मीनारायण, मंथीर साहू,मिलन सेन,द्रोणाचार्य,द्वारिका,बंधु,गणेश,श्रीराम,संत,बालमुकुंद,मुरहा,दुर्जन,गौतम,रोशन,गुहलेड,मंगल,हरीश,देवेंद्र मंडल,अनिल साहू, मन्ना पटेल, दानी तारक,सदा राम बंजारे,भारत, खेलू,मुकेश पंच,गंगा साहू,उषा साहू,तारा साहू,गोमती साहू, बहरीन साहू सहित आसपास से आए सत्संगी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page