दुर्ग की 5000 से भी ज्यादा महिलाओं से ठगी का सरगना एवं एक साथी पटना से गिरफ्तार, मोती माला बनाने के नाम पर की थी करीब 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी, 3 माह से था फरार

दुर्ग

भिलाई जिले की 5 हजार से अधिक महिलाओं के साथ रोजगार देने के नाम पर लगभग 2 करोड़ रुपए की ठगी के मास्टरमाइंड एवं उसके एक साथी को दुर्ग पुलिस के द्वारा बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस दोनों ही आरोपियों को लेकर दुर्ग लौट रही है इस पूरे मामले का खुलासा जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा किया जाएगा एसपी दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि होमग्रोन कारपोरेशन के डायरेक्टर सानू कुमार उर्फ सानू ने प्रेम कमल कांपलेक्स इंदिरा मार्केट दुर्ग में ऑफिस शुरु किया था। प्रार्थी श्रीमती श्रीमति संगीता वैष्णव से प्रार्थी श्रीमती गीता राजपूत को जानकारी मिला कि होमग्रोन कारपोरेशन के डायरेक्टर जिसका कार्यालय प्रेम कमल कांपलेक्स इंदिरा मार्केट दुर्ग में स्थित है काला मोती गुथने (माला) बनाने का रोजगार दे रहा है जब श्रीमती गीता राष्ट्रपति इंदिरा मार्केट के कार्यालय मे गयी तब उसके ऑफिस में काम करने वाले स्टाफ मिले तथा एक ने अपना परिचय सानू कुमार होमग्रोन कारपोरेशन के प्रोपराईटर डारेक्टर होना बताया। कंपनी के द्वारा काला मोती और धागा दिया जायेगा। इसकी माला बनाकर लाना है और जब माला बनाकर वापस करोगे तब 3500 रुपए वापस करेगे और सदस्य बनने के लिए पहले 2500 रुपये जमा करना होगा और यह काम 3 साल का रहेगा। इसके बाद श्रीमती गीता राजपूत एवं अंजलि मोहबिया, नर्मता यादव, हितेश ठाकुर, भावना सेन्द्रे, शशीकला सोनी, सेजल राजपुत, विद्या नायक के द्वारा भी कंपनी में 2500-2500 जब लोगों के द्वारा मोती की माला बनाकर इंदिरा मार्केट कार्यालय जमा करने गये तब जानकारी मिला कि कार्यालय में ताला लगा है। आस पास पता करने पर जानकारी मिला कि कंपनी को बंद कर डारेक्टर भाग गया है। इस प्रकार होमग्रोन कारपोरेशन के प्रोपराईटर डारेक्टर सानू कुमार मोबाईल नंबर 8982785236 के द्वारा दुर्ग शहर के हजारों महिलाओं से मोती गुथने की रोजगार का लालच देकर करोड़ों रुपये नगदी लेकर धोखाधडी कर भाग गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने होमग्रोन कारपोरेशन के इंदिरा मार्केट स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर जमकर हंगामा किया था। जिस पर पुलिस भी पहुंची थी बाद में श्रीमती गीता राजपुत पति यीतेन्द्र सिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी इंदिरा नगर बघेरा वार्ड नंबर 56 दुर्ग के द्वारा होमग्रोन कारपोरेशन के प्रोपराईटर डाक्टर सानू कुमार मोबाईल नंबर 8982785236 निवासी अनुष्ठा रेसीडेंसी जुनवानी खमरिया रोड स्मृति नगर भिलाई के खिलाफ 20 जनवरी 2023 को थाना दुर्ग कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कराया गया था । इस पर दुर्ग कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी सानू उर्फ कुमार सानू के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया V रीब 3 माह के बाद आरोपी सान उर्फ सान कुमार जब लोगों के द्वारा मोती की माला बनाकर इंदिरा मार्केट कार्यालय जमा करने गये तब जानकारी मिला कि कार्यालय में ताला लगा है। आस पास पता करने पर जानकारी मिला कि कंपनी को बंद कर डारेक्टर भाग गया है। इस प्रकार होमग्रोन कारपोरेशन के प्रोपराईटर डारेक्टर सानू कुमार मोबाईल नंबर 8982785236 के द्वारा दुर्ग शहर के हजारों महिलाओं से मोती गुथने की रोजगार का लालच देकर करोड़ों रुपये नगदी लेकर धोखाधडी कर भाग गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने होमग्रोन कारपोरेशन के इंदिरा मार्केट स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर जमकर हंगामा किया था। जिस पर पुलिस भी पहुंची थी बाद में श्रीमती गीता राजपुत पति यीतेन्द्र सिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी इंदिरा नगर बघेरा वार्ड नंबर 56 दुर्ग के द्वारा होमग्रोन कारपोरेशन के प्रोपराईटर डाक्टर सानू कुमार मोबाईल नंबर 8982785236 निवासी अनुष्ठा रेसीडेंसी जुनवानी खमरिया रोड स्मृति नगर भिलाई के खिलाफ 20 जनवरी 2023 को थाना दुर्ग कोतवाली में पुलिस के द्वारा आरोपी सानू उर्फ कुमार सानू के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। करीब 3 माह के बाद आरोपी सानू उर्फ सानू कुमार एवं उसके साथी संजय कुमार उर्फ आनंद पिता अशोक रावत उम्र 24 साल पता फुलवारी सरी थाना फुलवारी सरी जिला पटना बिहार से कल गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपियों को पकड़कर दुर्ग पुलिस लेकर आ रही है। इस ठगी के बड़े मामले में मुख्य सरगना सानू एवं उसके साथी के संबंध में शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा रुपये जमा किये और ऑफिस से मिले काला मोती और धागा को लेकर घर चले गये जब हम लोगो के द्वारा पैसा जमा किया गया उस समय होम ग्रोन का कारपोरेशन के रोजगार समझौता 2500 जमाकरने का इनवाइस और फस्ट एग्रीमेंट की प्रति दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page