छत्तीसगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली व यहां चलाए जा रहे कार्यक्रमों को देखने व 15 दिन के प्रशिक्षण के लिए गुजरात की पुलिस टीम पहुंची है। शनिवार को आईयूसीएडब्ल्यू महिला थाना एवं रक्षा टीम से गुजरात पुलिस की टीम मिलने पहुंची। इस दौरान एडिशनल एसपी मीता पवार, उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू, निरीक्षक सी तिर्कीीं, उपनिरीक्षक शारदा बंजारे, सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा एवं रक्षा टीम उपस्थित रहे। खासबात यह रही कि गुजरात पुलिस टीम इस दौरान छत्तीसगढ़ के ठेठरी खुरमी की दिवानी हो गई दुर्ग पहुंची गुजरात पुलिस की टीम को एएसपी मीता पवार द्वारा आयुषीएडब्ल्यू के बारे में बताया गया उनकी कार्यशैली के बारे में बताया गया। महिला संबंधी अपराधो के बारे में बताया गया डायल 112 के बारे में बताया गया। यहां की रक्षा टीम कैसे कार्य करती है यह भी बताया गया। गुजरात पुलिस से वहां के कार्यों के बारे में पूछा गया एवं महिलाओं के लिए वहां कैसी व्यवस्था है कितने अपराध होते हैं इन सब बातों की जानकारी ली गई।