बिलासपुर में तीन कोरोना संक्रमित मिले, 23 पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या

 कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। शनिवार को तीन नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। तीनों मरीज शहरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। अब जिले में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

शनिवार को मिले मरीजों में मोपका के शारदा विहार निवासी 42 वर्षीय पुरुष, दयालबंद बैंक आफ इंडिया के पास रहने वाले 26 वर्षीय युवक के साथ ही उसलापुर के ओम जोन कालोनी में रहने वाली 58 वर्षीय महिला के संक्रमित होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग फिर से शहरवासियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सलाह देने लगे हैं। सीएमएचओ डा. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सैंपलिंग, ट्रीटमेंट, ट्रेसिंग का सहारा लिया जा रहा है। वहीं जिले के रहवासियों को भी लापरवाही छोड़नी होगी। यदि लोग सावधान रहते तो स्थिति नहीं बिगड़ेगी और सबकुछ सामान्य रहेगा। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की

जिले के हर ब्लाक में खुलेगा कोरोना जांच सेंटर

कोरोना नियंत्रण के लिए ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग का निर्देश राज्य शासन ने दिया है। वहीं अब दिनोंदिन ज्यादा से ज्यादा का सैंपल लिया जा रहा है। अब इसे और बढ़ाने के लिए शहरी क्षेत्र समेत पूरे ब्लाक अंतर्गत सरकारी व निजी अस्पतालों में भी कोरोना जांच सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। पहली कड़ी में एनटीपीसी और एसईसीएल हास्पिटल में कोरोना जांच की सुविधा दी जा रही है। इसके बाद अस्पतालों का चयन कर जिले में जांच सेंटरों की संख्या में बढ़ोतरी

संपर्क में आने वालों की भी होगी जांच

सीएमएचओ डा. श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि लगातार दिनों में संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे में कभी भी हालात बिगड़ सकते हैं। वैसे भी जिलेवासियों का लापरवाही का सिलसिला जारी है। लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। इन बातों को ध्यान में रखते हुए अब मिलने वाले हर मरीज के संपर्क में आने वालों की भी कोरोना जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page