मंदिर में भक्तों की पिटाई: महिलाओं के बाल पकड़कर खींचे, डोम शेड हटाने पहुंची BSP की टीम विरोध पर भड़की

पुजारी और भक्तों का आरोप है कि बीएसपी के अधिकारी पहले से ही मारपीट करने की नीयत से आए थे। बीएसपी की टीम जब भी कहीं कार्रवाई करने जाती है, तो उनके साथ तहसीलदार और पुलिस की टीम रहती है। इस बार बीएसपी के अधिकारी बिना पुलिस के पहुंची थी। 

bhilai steel plant team beat devotees in hanuman mandir in bhilai, video viral

भिलाई

छत्तीसगढ़ के भिलाई में शनिवार को हनुमान मंदिर में जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की टीम में शामिल कर्मचारियों ने मंदिर के पुजारी और वहां आए भक्तों को जमकर पीटा। इस दौरान महिलाओं के बाल पकड़कर खींचे गए। बताया जा रहा है कि BSP टीम मंदिर परिसर में निर्माणाधीन डोम शेड हटाने के लिए पहुंची थी। वहां कार्यवाही का विरोध होने लगा और फिर दोनों पक्षों से मारपीट शुरू हो गई। भक्तों की ओर से बीएसपी कर्मचारियों के खिलाफ भिलाई नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। 

दोनों पक्षों से जमकर हुई धक्का-मुक्की
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर- 9 स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार को काफी भीड़ थी। इसी दौरान बीएसपी के नगर सेवा विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। टीम मंदिर परिसर में बन रहे डोम शेड का निर्माण रुकवाने के लिए पहुंची थी। जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, वहां मौजूद भक्तों और पुजारी ने विरोध शुरू कर दिया। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि दोनों पक्षों से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। आरोप है कि बीएसपी की टीम ने वहां मौजूद महिलाओं और पुरुषों को बुरी तरह पीटा।

घटना का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है की दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो रही है। महिलाओं के बाल खींच-खींच कर मारा गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वहां मौजूद भक्तों को बीएसपी के कर्मचारी और गार्ड को पीट रहे हैं। गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल मारपीट का मामला थाने पहुंच चुका है। मारपीट में घायल भक्तों की ओर से शिकायत दी गई है। बीएसपी के अधिकारियों पर मारपीट का आरोप है। फिलहाल बीएसपी की ओर से इस संबंध में अभी कुछ नहीं गया है। 

बिना अनुमति के हो रहा था डोम शेड का निर्माण
पुजारी और भक्तों का आरोप है कि बीएसपी के अधिकारी पहले से ही मारपीट करने की नीयत से आए थे। बीएसपी की टीम जब भी कहीं कार्रवाई करने जाती है, तो उनके साथ तहसीलदार और पुलिस की टीम रहती है। इस बार बीएसपी के अधिकारी बिना पुलिस के पहुंची थी। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में बीएसपी की बिना अनुमति के डोम शेड का निर्माण किया जा रहा है। बीएसपी पहले भी सेक्टर 8 स्थित मंदिर को जेसीबी से तोड़ चुकी है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश था। जिसके बाद बीएसपी प्रबंधन ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page