केन्द्र सरकार के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के स्वच्छ भारत मिशन शाखा ने बीते दिनों विशाल स्वच्छता मशाल रैली निकाली। इसमें स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। यह आयोजन राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में किया गया
केन्द्र सरकार के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के स्वच्छ भारत मिशन शाखा ने बीते दिनों विशाल स्वच्छता मशाल रैली निकाली। इसमें स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। यह आयोजन राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में किया गया।
इसमें करीब 300-400 की संख्या में स्वच्छता दीदी और आम नागरिक शामिल हुए। नागरिकों के साथ मिलकर स्वच्छता दीदियों ने अपने मोबाइल का टॉर्च ऑन करके स्वच्छता रैली निकाली। इसमें आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह कार्यक्रम जीरो वेस्ट आधारित रहा। इसमें प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया।
वहीं ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण सहित गीला और सुखा कचरा अलग-अलग करके निगम के सफाई मित्र को देने की बात कही गई। इस मौके पर नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।