पाटन क्षेत्र में जल्द बनकर तैयार हो जाएगा एडवेंचरस ऊर्जा पार्क

पाटन क्षेत्र के दैमार चौक में आम जनता की सुविधाओं एवं मनोरंजन के लिए क्रेडा विभाग के द्वारा ऊर्जा पार्क निर्माण किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार करीब 10 करोड़ के बजट में वन्या हार्टिकल्चर के द्वारा ऊर्जा पार्क निर्माण कार्य किया जा रहा है , अगस्त 2021 से शुरु हुआ यह निर्माण कार्य मई 2023 तक पूर्ण होकर आम जनता के लिए तैयार हो जाएगा , अभी तक 70 प्रतिशत कार्य होने की संभावनाए वव्यक्त की जा रही है।

जानिए ऊर्जा पार्क में क्या है खास :

दैमार चौक में बन रहा ऊर्जा पार्क अभी तक प्राप्त जानकारियों के हिसाब से बहुत ही अग्रणी सा प्रतीत हो रहा है , ऊर्जा पार्क में खास तरीके का वाटर फॉल [ झरना ] , मेस गार्डन , बच्चो के लिए स्पोर्ट्स ग्राउंड , भूल भुलैया , ओपन जिम , ओपन थिएटर , स्केटिंग एरिया एवं बहुत सारे एडवेंचर चीजों जिनके द्वारा आम जनता , युवाओ एवं बच्चो को नयी नयी चीजों को जानने के साथ शारीरिक एवं बौद्धिक विकास में सहायता मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page