नवरात्रि के पवन पर्व पर पाटन स्थित महामाया मंदिर में सुबह 11:30 बजे पंडित विजय सावर्णी के द्वार महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्ण भाले, उपाध्यक्ष दामोदर चक्रधारी, कोषाध्यक्ष विजयचंद देवांगन, सचिव दिनेश मिश्रा, सहसचिव शिव कुमार शुक्ला, बैगा होमलाल पेंडरिया समेत सदस्य गण की उपस्थिति में 229 ज्योत समेत 21 जंवारा की स्थापना की गयी , साथ ही चंडी मंदिर में पंडित अंगोस महाराज भंसुली वाले के सान्निध्य में अध्यक्ष प्रमोद भाले , उपाध्यक्ष आर डी चौहान , सचिव राकेश देवांगन ,कोषाध्यक्ष विष्णु देवांगन बैगा प्रदीप देवांगन एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में सुबह 11:36 बजे 299 ज्योत एवं 21 जंवारा की स्थापना की गयी , किशन महाराज के द्वारा उनके सिद्धि काली माता मंदिर में दोपहर 1 :30 बजे 171 ज्योत प्रज्ज्वलित किया गया , शीतला मंदिर पाटन में पंडित कृष्ण कुमार तिवारी के सान्निध्य में अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन , उपाध्यक्ष छोटू पूनमचंद देवांगन , कोषाध्यक्ष योगेश सोनी , सचिव छबि श्याम देवांगन बैगा धनेश्वर वैष्णव एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में सुबह 11 :36 बजे 101 ज्योत समेत 11 जंवारा की स्थापना की गयी , अखरा दाई मंदिर में सुबह 11 :36 से 12 :24 के बीच पंडित कृष्ण कुमार तिवारी के छोटे भाई के सान्निध्य में अध्यक्ष तीरथराम देवांगन , सचिव पुरेंद्र यादव , बैगा बग्गन यादव एवं सदस्यगणों की उपस्थिति में 96 ज्योत एवं 1 जंवारा की स्थापना की गयी .