छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कि प्रारंभिक शिक्षा में अहम रोल निभाने वाला मर्रा स्कूल छोटी-छोटी महत्वपूर्ण चीजों कि सही व्यवस्था के लिए तड़प रही जिम्मेदार कौन ?

पाटन. cgsuperfast.com

पाटन विधानसभा अंतर्गत बहुप्रतीक्षित ग्राम मर्रा में स्थित हायर सेकेंडोरी स्कूल जहाँ से छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शिक्षा प्राप्त कि है , आज वही स्कूल स्वच्छता और छोटी -छोटी लेकिन महत्वपूर्ण चीजों के विषय में बदहाली की हालत में पहुंच गयी है इसके बावजूद शासन प्रणाली , प्रशासन प्रणाली , एवं शाला प्रणाली कि आँखें शाला मर्रा स्कूल कि पीड़ा या यूँ कहे तो आँसू देखने में असमर्थ है। मामला है पाटन विकासखंड स्थित शास.उच्च. माध्य. शाला मर्रा का जहाँ मुख्य द्वार पर लगा हुआ टाइल्स बीते 5-6 महीने से क्षतिग्रस्त है जिसके कारण मुख्य द्वार के आसपास थोड़ी सी मात्रा में भी पानी आने पर कीचड़ जमा हो जाता है जिससे शाला में प्रवेश करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं शाला में स्वच्छता कि भी स्थिति चरमरा गई है , शाला में प्रवेश करते ही बाई ओर बने कमरों के पीछे जमा हुआ स्कूल का अपशिस्ट कबाड़ बीते कई महीनो से स्कूल कि स्वच्छता को नष्ट करने में अहम रोल अदा कर रही है साथ ही बाई ओर कचड़े का ढेर लगा हुआ है इसके बावजूद बीते कई महीनो से स्कूल बदहाली कि हालत में है अब सवाल यह उठता है जिस विद्यालय से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पढाई कि उस स्कूल कि ऐसी हालत का जिम्मेदार कौन है कि छोटी-छोटी महत्वपूर्ण चीजों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page