अमेजन जैसे लोकप्रिय OTT प्लेटफ़ॉर्म ने भारत में अपनी प्राइम मेंबरशिप सदस्यता प्लान्स कीमतों को बढ़ा दिया है। अमेज़न ने सदस्यता प्लान्स कीमतों में 67% तक वृद्धि की है। कंपनी द्वारा लिए गए फैसले के बाद, अब अमेज़न प्राइम सदस्यों को पहले से अधिक पैसे देने होंगे।
मंथली प्लान पर अब 120 रुपए अधिक भुगतान करने होंगे।
अब यूजर्स को 1 महीने की प्राइम मेंबरशिप के लिए 120 रुपए अधिक देने होंगे। इसलिए, अमेजन ने मंथली मेंबरशिप प्लान की कीमत को 179 रुपए से बढ़ाकर 299 रुपए कर दिया है। इसके अलावा, कंपनी ने 3 महीने के प्राइम मेंबरशिप प्लान की कीमत में 140 रुपए की बढ़ोतरी की है। अब यूजर्स को क्वार्टरली प्लान के लिए 459 रुपए की जगह 599 रुपए देने होंगे।
कोई बदलाव नहीं हुआ है, 1 साल के प्लान की कीमत में वहीं 999 रुपए रहेंगे।
हालांकि, अमेजन ने अपने ईयरली प्राइम मेंबरशिप प्लान की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके लिए यूजर्स को पहले की तरह 1,499 रुपए ही देने होंगे। इसके अलावा कंपनी ने अपने एनुअल प्राइम लाइट मेंबरशिप प्लान के रेट्स भी नहीं बढ़ाए हैं। कुछ महीने पहले अमेजन ने अपनी प्राइम मेंबरशिप के सब्सक्रिप्शन रेट घटाए थे।