केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दी है कि प्रदेश में 5 नए नर्सिंग कॉलेज खुलेंगे।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब पांच जिलों में पांच नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की अनुमति मिल गई है। केंद्रीय कैबिनेट ने इन नर्सिंग कॉलेजों को खोलने की मंजूरी दी है। इन नर्सिंग कॉलेजों को खोलने में लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

देश में खुलेंगे 157 नए नर्सिंग कॉलेज

देश में कुल 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की अनुमति है। इनमें से छत्तीसगढ़ में पांच नए कॉलेज खोलने के लिए अनुमति दी गई है। देशभर में ये सभी कॉलेज दो साल के भीतर खोले जाएंगे। सभी कॉलेज को खोलने के लिए लगभग 1570 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश और दुनिया में बीएससी नर्सिंग करने वालों की मांग है और उन्हें तुरंत नौकरी मिल जाती है। इस फैसले से देश और दुनिया की आवश्यकता भी पूरी हो सकती है। आज भारतीय नर्सेस दुनिया के कई देशों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page