गुम मोबाइल फोन वापस मिला तो खिल उठे चेहरे दुर्ग पुलिस की एसीसीयू ने खोजा 101 नग गुम मोबाइल तकरीबन 12.50 लाख रूपये का मोबाईल हुआ बरामद

भिलाई अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के वापस मिलने से लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद खो दिया था। आज पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव से अपना मोबाइल पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। दुर्ग पुलिस ने कुल एक सौ एक गुम मोबाइल बरामद किया है दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने आज कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता लेकर बताया कि जिले में गुम मोबाइल के संबंध में लगातार प्रार्थियों द्वारा थानों में रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। जिससे पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनंद छाबड़ा के द्वारा गुम मोबाइलों की पतासाजी कर प्रार्थियों के सुपुर्द करने हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू , उप पुलिस अधीक्षक सायबर आईपीएस प्रभात कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट दुर्ग निरीक्षक संतोष मिश्रा के नेतृत्व में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को गुम हुये मोबाइलों को खोज कर संबंधित मोबाइल स्वामियों को वितरण करने हेतु लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वर्ष 2022 2023 के गुमे हुये मोबाइलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर अभियान चला कर अथक मेहनत एवं लगन से एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम द्वारा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगाँव, बालोद, बेमेतरा एवं रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 101 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाइलों को बरामद किया है।

इन मोबाइलों की कीमत तकरीबन 12.50 लाख रूपये आंकी गई है। जिसे संबंधित आवेदकों को विधिवत वितरण किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। डॉ पल्लव ने बताया कि दुर्ग पुलिस के सोशल एकाउन्ट फेसबुक, इन्सटाग्राम, ट्वीटर) पर बरामद मोबाईल के आईएमईआई नंबरों की लिस्ट अपलोड की जायेगी। जिससे मिलान कर संबंधित मोबाईल स्वामी एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट कार्यालय सेक्टर 3 से अपना मोबाईल प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page