पाटन .
पाटन नगर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का एक मामला देखने को मिला है जहां जिला खनिज न्यास मद द्वारा पाटन के सिकोला रोड में सुलभ शौचालय का निर्माण किया गया है जिसकी लागत 15 लाख रुपए है लेकिन शौचालय की हालत देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की शौचालय निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किस तरह से निहित है ,शौचालय के अंदर जाते ही सबसे पहले बात करें पेशाबघर की तो पेशाब घर टूटी फूटी हालत में देखने को मिल जाता है
साथ ही जमीन की फ्लोरिंग उखड़ी हुई दिखाई देती है ,
शौचालय के दरवाजे टूट चुके है ,शौचालय की दीवारों के बीच दरार ने अपना डेरा डाल रखा है,
बिजली उपकरण जले हुए एवं क्षतिग्रस्त अवस्था में स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं सुलभ शौचालय की बिल्डिंग को देखने पर यह दिखाई पड़ता है कि निर्माण के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की गई है , दीवारों में पानी सीपेज, काई का जमावड़ा लगा हुआ है , दीवारों की सुरक्षा के लिए उनमें लगाया गया पेंट पूरी तरीके से उखड़ चुका है
सवाल यह उठता है कि जब शासन की ओर से इन निर्माण कार्यों के लिए भारी रकम दिया जाता है इसके बावजूद निर्माण कार्य अच्छे तरीके से क्यों नहीं हो पाता और निर्माण कार्य अच्छे तरीके से नहीं होने के बावजूद नगर पंचायत पाटन एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की जाती है जिसे साफ साफ पता चलता है कि भ्रष्टाचार निर्माण कार्य में किस तरह से निहित है ।