मनोत्तेजक औषधियों के कारोबारी पर पुलिस की कार्यवाही 3260 नग मनोत्तेजक औषधियों (कैप्सूल व टेबलेट) वाणिज्यक मात्रा में बरामद ।

तकरीबन 2,50,000/- रूपये की नशीली ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टेबलेट बरामद

भिलाई छावनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से ढ़ाई लाख रुपए ज्यादा कीमत की नशीली दवाएं और मनोत्तेजक कैप्सूल और टेबलेट भी बरामद किए हैं।
डीएसपी क्राइम राजीव शर्मा ने बताया कि टीम द्वारा नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की केम्प-2 लिंक रोड मस्जिद के पास कुछ लोग भारी मात्रा में ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टेबलेट मनोत्तेजक औषधियों अपने पास रखे है व उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर जलेबी चौक केम्प 01 निवासी विनय बाफना (34 वर्ष), शारदा पारा कैंप-2 निवासी परमानंद साहू (34वर्ष),सड़क 85 सेक्टर-6 निवासी श्रवण कुमार (47वर्ष) और अपचारी बालक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 3260 ट्रामाडोल कैप्सूल एवं अल्फाजोलम टेबलेट (मनोत्तेजक दवाएं) बरामद हुईं, जिसकी मार्केट में कीमत ढ़ाई लाख रुपए से ज्यादा की आंकी गई है। इस पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि चंद्रशेखर सोनी, प्र. आर. समन सोनवानी, सगीर खान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, अजय डीमर, मेघराज चेलक व थाना छावनी से सउनि उमाशंकर झा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page