कवर्धा: आत्मदाह करने SP आफिस कवर्धा पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, न्याय न मिलने से दुखी होकर अपने ऊपर डाला पेट्रोल…|

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक दुष्कर्म पीड़ित युवती ने आत्मदाह करने के लिए एसपी आफिस कवर्धा पहुंची। जानकारी के अनुसार युवती ने आत्मदाह करने के लिए अपने ऊपर पेट्रोल डाल दिया। पीड़िता लगातार पुलिस थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रही थी। उसने खुद के साथ हुए दुष्कर्म, मारपीट और पुलिस द्वारा शिकायत नहीं सुने जाने का आरोप लगाया, जिससे वह आहत होकर ये खौफनाक कदम उठाया।

वास्तव में, पीड़िता के अनुसार कबीरधाम निवासी अबरार खान नाम के युवक के साथ उसका प्रेम संबंध था। प्रेम संबंध का फायदा उठाकर आरोपी ने शादी का झांसा दिया और रायपुर के एक लाज में उसकी मर्जी के बिना ही उसके साथ संबंध बनाया। मना करने पर शादी नहीं करने की धमकी दी। दोनों के लाज में रूके होने की जानकारी जब युवक के परिजनों को हुई तो सभी रायपुर के लाज पहुंचे और युवती के साथ गाली-गलौज मारपीट की। साथ ही रायपुर में अकेले छोड़कर सभी वहां से फरार हो गए। पीड़िता जब इस बात की शिकायत करने के लिए कबीरधाम जिले के पाण्डातराई थाने पहुंची तो थाना प्रभारी ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। पीड़िता ने थानेदार पर आरोप लगाया कि उसने उसे अकेले में मिलने को कहा। पीड़िता ने ये भी कहा कि थाना प्रभारी से बातचीत ऑडियो भी उसके पास है।

जानिए क्या है पूरा मामला

पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, उनके ग्राम मंझोली तहसील पण्डरिया जिला कबीरधाम के निवासी अबरार खान के पिता का नाम शहीद खान था, जिससे उनका प्रेम संबंध था। 1 जून को अबरार ने फोन किया और 2 जून को सुबह 8.30 बजे अपनी स्विफ्ट डिजायर में बैठकर बिना बताए पचपेड़ी नाका रायपुर स्थित एक लॉज में उसे ले गया। वहां उसे दो दिनों तक रखा और जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया गया। उसने विरोध किया तो उसे शादी नहीं करने की धमकी दी गई।

लाज पहुंच कर युवक के परिजनों ने की मारपीट

जब युवक के स्वजनों को दोनों के लाज में होने का पता चला, तो रिश्तेदार लॉज पहुंचे और पीड़िता को मारपीट करते हुए उसे स्कार्पियो में भरकर रायपुर में छोड़ दिया। इस घटना के बाद, सुबह लगभग 6 बजे पीड़िता अपनी बहन के पास मुंगेली पहुंची और उसे पूरी वारदात की जानकारी दी। पीड़िता और स्वजनों ने 5 जून को उसे मंझोली ले जाकर थाना पाण्डातराई में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए पहुंचा। थाना प्रभारी ने शिकायत सुनी, लेकिन रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया। इसके साथ ही उसने एक खाली कागज पर पीड़िता के हस्ताक्षर लेकर उसे थाने से भगा दिया। 6 जून को उक्त घटना की शिकायत एसपी कबीरधाम से लिखित में की गई। एसपी के कहने पर 6 जून को थाना प्रभारी पाण्डातराई द्वारा शून्य में अपराध दर्ज करके रायपुर ट्रांसफर किया गया।

पीड़िता का यह है आरोप

पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने आरोपित के रिश्तेदारों से मिलकर अबरार खान के खिलाफ धारा 376 भादवि के अपराध का दर्ज किया गया। उसके लाज में मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई। थाना प्रभारी ने अपनी मर्जी से दिये गए बयान को तोड़-मरोड़ कर दर्ज किया। इस बात की एसडीओपी पण्डारिया से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page