श्री ताम्रध्वज साहू के प्रयासों से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में बह रही है विकास की बयार

प्रथम अनुपुरक बजट में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिये किया गया है पर्याप्त प्रावधान

विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराना हमारा मुख्य लक्ष्य है। इसके लिए हम रात दिन काम करते हैं और उसी का नतीजा है कि आज गांव-गांव में विकास कार्य हो रहे हैं: श्री साहू

अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक और प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धर्मस्व, पर्यटन, कृषि कल्याण व् जैव प्रौद्योगिकी मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रयासों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपुरक बजट में दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिये पर्याप्त प्रावधान किया गया है। जिसमें क्रमश. स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम पंचायत नगपुरा प्राथ. स्वा. केन्द्र नगपुरा का 50 बिस्तर सिविल अस्पताल में उन्नयन। ग्राम पंचायत अंजोरा (ख) में प्राथ. स्वा. केन्द्र की स्थापना। स्कूल शिक्षा,करगाडीह प्राथ. शाला करगाडीह को पूर्व माध्य. शाला भवन में उन्नयन। ग्राम कोलिहापुरी शास. पूर्व माध्य. शाला कोलिहापुरी का हाई स्कूल में उन्नयन । शास. पूर्व माध्य. शाला गनियारी का हाई स्कूल में उन्नयन ,ग्राम मोहलई में शास. पूर्व माध्य. शाला मोहलई का हाई स्कूल में उन्नयन । स्टेशन मरोदा हाई स्कूल स्टेशन मरोदा का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन ग्राम कुथरेल हाई स्कूल कुथरेल का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन। हाई स्कूल बिरेझर का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन । ग्राम हनोदा हाई स्कूल हनोदा का हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन ,ग्राम अण्डा में स्कूल शिक्षा शास हायर सेकेण्डरी स्कूल अण्डा का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन। शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल तिरगा का स्वामी आत्मानंदउत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन,शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल कातरो का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन। शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल पाऊवारा का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम में परिवर्तन ।शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल पुरेना का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन। अंजोरा ख शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल अंजोरा (ख) का स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन। ग्राम नगपुरा में नवीन शासकीय महाविद्यालय पद सहित। उच्च शिक्षा उतई शास. महाविद्यालय उतई में अतिरिक्त कक्ष निर्माण। उच्च शिक्षा विभाग रसमड़ा आई.टी.आई भवन (08 पद स्वीकृत एवं भवन निर्माण मशीन / उकरण क्रय सहित)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page