*कांग्रेस सरकार ने नियमितीकरण का वादा कर अनियमित कर्मचारियों को पकड़ाया झुनझुना- हर्षा चंद्राकर*               

पाटन – भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एव सदस्य जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती हर्षा चंद्राकर ने विज्ञप्ति जारी कर बताई कि प्रदेश की भुपेश सरकार ने एक बार फिर जनता को छलने का कार्य किया है। छत्तीसगढ़ प्रांत में जनता से झूठ बोलकर, वादाखिलाफी करके सत्ता में काबिज होने वाली भूपेश बघेल की नौटंकी वाली सरकार में अब जरा भी शर्म बांकी नही रह गया है, पौने पांच साल बाद भी जनता को ठगने का काम नही छोड़ रही है। इस बार संविदा कर्मचारियों के भावना से खेलने का कार्य किया है, 37 हजार संविदा कर्मचारियों के सपनो को चकनाचूर कर दिया इस दोगली सरकार ने नियमित करने का वायदा कर दोगलेपन का अब तक का अपना ही रिकार्ड तोड दिया है।
जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणि चंद्राकर ने उक्त बाते करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व में किसानो को पूर्ण कर्जमाफी का वादा किया और आधे अधूरे ही कर्ज माफी किया गया, महिला बहनो को पूर्ण शराबबंदी का वादा किया परंतु आज पौने पांच साल से गांव गांव में अवैध शराब की बाढ़ सी आ गई है, कई कई जगह प्रीमियम शराब की दुकानें खोल दी, भूमिहीन खेतिहर मजदूरो को खेती करने के लिए जमीन देने की वादा किया गया था, दोगला पन ऐसा की उन्हें सात हजार रुपये सालाना लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है, पंचायत सचिवों को भी शासकीयकरण करने का वादा कर आज मुकर चुके है। 10 लाख बेरोजगारों को सरकार बनते ही बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था परंतु आज सरकार बनने के साढे चार साल बाद ऐसा नियम लगाया कि केवल एक लाख कुछ हजार लोगों को ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। विधवा महिला बहनो को पेंशन, साठ साल के ऊपर वालो को 1000 एव 75 साल से ऊपर वालो को 1500 सौ रुपये पेंशन देने का वादा किया था परंतु आज पौने पांच साल बाद भी सभी के साथ केवल विश्वास घात ही किया है ऐसी ही कई वर्ग है जिन्हें ये सरकार बार बार ठगने का प्रयास कर रही है।
श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि जनता इतनी भी नादान नहीं है जो बार बार कांग्रेस के झांसे में आ जाएगी अब तो कांग्रेस हार के डर से बार बार पैंतरे बदल रही है।
मुख्यमंत्री जी इन मुद्दों पर क्या कहेंगे उनके संरक्षण में प्रदेश में अवैध खनन ,रॉयल्टी घोटाला, शिक्षा विभाग में पोस्टिंग घोटाला,सालाना दो हजार करोड़ के हिसाब से लगभग 8000 करोड़ का शराब घोटाला सहित बहुतायत विभागों में घोटालों का ही खेल चल रहा है। महात्मा गांधी के पंचायती राज के सपनों की बात करने वाली कांग्रेस की सरकार ने ही त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों का हनन किया है।
श्रीमती चंद्राकर ने आगे कहा कि पार्टी की भीतरी लड़ाई भी अंदर ही अंदर सुलग रही है जब टीएस बाबा को उप मुख्यमंत्री का झांसा देकर उनके कोटे के एक मंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को हटा दिया और अपने इशारों पर नचाने नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया। इतने में जी नही भरा तो बाबा के कोटे के हटाए गए मंत्री टेकाम को योजना आयोग थमाकर और उनके करीबी प्रदेश अध्यक्ष मरकाम को मंत्री बनाकर अपने पाले में कर लिया और अपने ही वरिष्ठ मंत्री को नीचा दिखाने मुख्यमंत्री लगातार साजिशे रच रहे । इससे बढ़कर क्या होगा जिनके दम पर 2018 में मैदान में डटे रहने के लायक बने उनका ही लगातार अपमान किया ये छत्तीसगढ़ की जनता का क्या सम्मान करेंगे जो करेंगे सब दिखावा कर अपने दिल्ली में बैठे नेताओं को खुश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page