भुपेश सरकार में प्रत्येक ग्रामों में बह रही विकास की गंगा…अशोक साहू

तेलीगुंडरा में हुआ 39लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन!

ग्रामीणों ने जताया सीएम भूपेश बघेल आभार

पाटन रानीतराई।आयुर्वेद ग्राम तेलीगुंडरा में ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 39 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।जिसका आज भूमिपूजन मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग,कमलेश नेताम प्रतिनिधि सभापति ज़िप दुर्ग,देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जप,दिनेश साहू सभापति जप,सालिक साहू जोन प्रभारी,डा के के साहू सेक्टर प्रभारी ने पूजा अर्चना पश्चात कार्य शुभारंभ किया गया।विकास कार्यों में ठाकुर पारा आहता,पूर्व माध्यमिक शाला रंग मंच,शीतला पारा सीसी रोड,मुख्य गली सीसी रोड,गौठान में गेट निर्माण एवं गतिविधि कक्ष,हाई स्कूल में साइकिल स्टैंड,आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पास बागवानी,
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में जीर्णोद्धार निर्माण कार्य शामिल है।


ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा पाटन विधानसभा के प्रत्येक ग्रामों में विकास की गंगा बह रही है,साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण स्वावलंबी बन रहे है। हर वर्ग को न्याय दिलाने के लिए भूपेश सरकार प्रतिबद्ध है।
सभापति प्रतिनिधि कमलेश नेताम ने शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क,सिंचाई, बिजली के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं ओएसडी आशीष वर्मा जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समारोह को जप उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी,सभापति दिनेश साहू ने भी संबोधित किया।
आभार सरपंच मनीष पटेल ने किया।
इस अवसर पर राजेश ठाकुर सचिव ब्लॉक कांग्रेस,मनीष वर्मा सेक्टर प्रभारी,उत्तम साहू,रोहित दास मानिकपुरी,रामलाल पटेल,ईश्वर देवांगन,गंगा साहू छविराम ढीमर,हीरा यादव,खम्मन यादव, राजाराम साहू,सतीश ठाकुर,अंजोरी साहू,एवं समस्त पंचगण सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page