अंडा। छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महंत श्री लीलाधर दास जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोककलाकारों के हित में 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। संस्कृति विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोककलाकारों के साथ होटल बेबीलोन में भेंटवार्ता कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें वन टू वन सभी कलाकारों से सीधे टेबल पर जाकर संवाद किया इस अवसर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं छः ग प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ के उपाध्यक्ष महंत लीलाधर दास जी से भेंट मुलाकात की जिसे महंत जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को खुमरी शाल और लाठी भेंट कर अभिनंदन स्वागत किया इसी दौरान महंत जी ने मुख्यमंत्री जी से 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें मुख्यत 1, संस्कृति विभाग को पुनः पुराने रायपुर में स्थापित किया जाए। 2,सभी जिलों में संस्कृति विभाग का जिला कार्यालय खोला जाए। 3, छः ग कलाकार आयोग का गठन किया जाए। 4, समाज कल्याण विभाग में कलापथक दल के लिए कलाकारों की भर्ती पुनः किया जाए।5, भिलाई इस्पात संयंत्र के तर्ज पर औधोगिक संस्थाओं में नौकरी दिया जाए।6, शासकीय स्कूलों में संगीत शिक्षक की नियुक्ति किया जाए।7, कलाकार कल्याण कोष की राशि 25000/- से बढ़ा कर 50000/- किया जाए।8, कलाकारों को वर्ष में 12 कार्यक्रम को बढ़ा कर 25 कार्यक्रम किया जाए।9,चिन्हारी पंजीयन आई प्रदान किया जाए।10, प्रत्येक जिले में कलाकार सदन का निर्माण किया जाए।11, संस्कृति विभाग में आगंतुक कलाकारो के लिए कलाकार प्रतिक्षालय बनवाया जाए।12, कलाकारों का मानदेय भुगतान 1माह के अंदर किया जाए। आदि सभी मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी ने पढ़ा और कलाकारों के विकास हेतु और अच्छा कार्य करने हेतु विश्वास दिलाया