बिलासपुर। आयकर विभाग की टीम ने राइस मिलर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सलूजा के निवास और प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। मंगलवार से जारी छापा मारी का कार्रवाई जारी है। सलूजा जे दयालबंद स्थित घर के अलावा, पन्धी में भी सलूजा का एसडी एग्रो और सलूजा राइस मिल नाम से दो मिल संचालित हैं। दोनों प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम द्वारा जांच कार्रवाई चल रही है।
कोल, स्टील कारोबारी और रेलवे के ठेकेदार के बाद अब आयकर विभाग ने प्रदेश के राइस मिलर्स को अपने निशाने पर लिया है। मंगलवार से प्रदेश के विभिन्न जिलों में छह से अधिक मिलरों के घर और दफ्तरों में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इसी कड़ी में बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, आयकर अधिकारियों ने नागरिक आपूर्तिनिगम के एमडी के निवास और दफ्तर में भी छापा मारी की है।
केन्द्रीय आयकर विभाग की टीम बीते दो दिनों से छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में छापेमारी का कार्रवाई कर रही है। सोमवार को रेलवे ठेकेदार और उद्योगपति के घरों पर छापेमारी हो चुकी थी। अब प्रदेश के राइस मिलर्स के बारे में उनके निशाने पर आ गई है। सुबह से ही आयटी की टीम बलबीर सलूजा के घर में बंद कमरे में दस्तावेजों की जाँच कर रही है। अधिकारी बिल्कुल मिलर्स से दस्तावेजों के संबंध में भी पूछताछ कर रहे हैं। राइस मिलर्स बलबीर सलूजा पर जीएसटी और आयकर टैक्स की चोरी के शिकायत है। यह भी कहा जा रहा है कि अधिकारियों के पास टैक्स चोरी के बारे में पर्याप्त दस्तावेज हैं।
सुबह आयकर विभाग की टीम ने दयालबंद स्थित बलबीर सलूजा के घर, पन्धी और जांजी में दो ठिकानों को अपने कब्जे में ले लिया है। पन्धी में बलबीर सलूजा के एसडी एग्रो और सलूजा राइस मिल नाम से दो मिल संचालित होते हैं। दोनों जगहों पर आयकर के अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की जाँच की जा रही है।
बलबीर सलूजा मूल रूस से हैं और वे कवर्धा जिले के निवासी हैं। कुछ महीने पहले ही चुनाव में बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुने गए थे।
आयकर विभाग की टीम ने बिलासपुर के अलावा प्रदेश के कई राइस मिलर्स और खाद्य विभाग से जुड़े एक अधिकारी के ठिकानों पर भी छापा मारी की है। मंगलवार शाम को केंद्र की एक जांच एजेंसी ने नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के रायपुर स्थित घर को समेत दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी और खरोरा के राइस मिलरों के ठिकानों पर छापा मारी की है।