गुरु घासीदास मंदिर में धर्म विशेष का झंडा लगाने वाले आरोपी गिरफ्तार


00 पुरानी रंजिश को लेकर धार्मिक दंगा फैलाने की नीयत से रची थी साजिश छह आरोपियों में विधि से संघर्षरत तीन बालक भी शामिल
भिलाई। दुर्ग निगम क्षेत्र के वार्ड 59 कातुलबोर्ड स्थित गुरु घासीदास मंदिर में धर्म विशेष का झंडा लगाकर सामाजिक सौहार्द खराब करने की साजिश का राजफाश हो गया है। मामले में मोहन नगर थाने की पुलिस ने तीन विधि से संघर्षरत बालकों सहित कुल छह आरोपियों को धरदबोचा है। इन आरोपियों के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर धार्मिक असहिष्णुता फैलाकर दंगा फैलाने की नीयत से साजिश के तहत गुरु घासीदास मंदिर में धर्म विशेष का झंडा लगाया गया था। आरोपियों के खिलाफ धारा 295, 153, 120, 149 के तहत अपराध कायम कर न्यायालय में पेश किया गया है।


पुलिस के अनुसार इस मामले के आरोपियों में रवि जांगडे पिता विजय जांगडे उम्र 29 साल निवासी कातुलबोर्ड वार्ड नंबर 59 दुर्ग थाना मोहन नगर, राजा निर्मलकर पिता विश्वनाथ निर्मलकर उम्र 23 साल निवासी कातुलबोर्ड दुर्ग थाना मोहन नगर एवं नागेश यादव पिता रामचंद्र यादव उम्र 25 साल निवासी कातुलबोर्ड दुर्ग थाना मोहन नगर सहित अन्य 3 विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं। बीते 13 एवं 14 जुलाई की दरम्यानी रात वार्ड क्रमांक 59 कातुलबोर्ड स्थित गुरु घासीदास मंदिर में धर्म विशेष का झंडा लगा दिए जाने से सतनामी समाज के लोग आक्रोशित हो उठे थे। 14 जुलाई को प्रार्थी रमेश कोसरे पिता स्व. सुकलाल कोसरे उम्र 56 वर्ष निवासी कातुलबोर्ड सतनाम भवन के पास दुर्ग ने थाना आकर इस मामले में एक लिखित आवेदन पेश किया। शिकायत में बताया गया कि 13 व 14 जुलाई की दरम्यानी रात करीबन 1.00 बजे से 1.30 बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने तथा दुर्भावना पूर्वक धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आशय समाज विशेष का झंडा गुरू घासीदास मंदिर के उपर बांधा गया है। जिससे समाज के लोगों में आक्रोश एवं नाराजगी है। प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत आवेदन के आधार पर प्रथम दृष्टया 3 अज्ञात व्यक्तियों का कृत्य अपराध सदर धारा 295 ( ए ) भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी कि 17 जुलाई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कातुलबोर्ड के मुख्य आरोपी रवि जांगड़े के द्वारा नागेश यादव, राजा निर्मलकर तथा अन्य साथियों के साथ मिलकर समाज विशेष के बीच दंगा फसाद कराने की नीयत से षडयंत्र रचकर सामाजिक भवन में समाज विशेष का झंडा बांधा गया है। मुखबिर की सूचना के आधार पर संदीप को अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि रवि जांगडे, नागेश यादव और राजा निर्मलकर अपने 03 अपचारी बालकों के साथ योजना बनाकर षडयंत्र रचते हुए दो समाज विशेष के बीच दंगा फैलाने की नीयत से एवं आपसी रंजिश का बदला लेने हेतु सामाजिक भवन व मंदिर में एक समाज विशेष का झंडा लगाना स्वीकार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को आरोपी रवि जांगड़े के कब्जे से जप्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page