सरकारी राशन दुकान से लाखों खाद्यान्न की हेराफेरी…!

सरकारी राशन दुकान से लाखों खाद्यान्न की हेराफेरी का आरोप
भिलाई खुर्सीपार क्षेत्र. क्षेत्र के वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण वार्ड की दो शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में मंगलवार को खाद्य विभाग की टीम पहुंची दोनों दुकानों के अध्यक्ष वार्ड 49 व 50 के पार्षद हैं। भाजपाइयों का आरोप था कि दुकान महीनों से नहीं खुली है और यहां के लिए राशन आवंटित करवाकर उसकी कालाबाजारी की जा रही है। जांच को पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों व हितग्राहियों का बयान लेकर पंचनामा तैयार किया और आगे की जांच कर रही है खाद्य विभाग के निरीक्षक चंद्रकांत बघेल, सहायक खाद्य निरीक्षक सुरेश साहू और असिस्टेंट प्रोग्रामर संदीप हलधर ने दोनों दुकानों की जांच की।

भाजपा पार्षद पीयूष मिश्रा ने आरोप लगाया कि खुर्सीपार की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान क्रमांक 431004211 एवं 431004213 नियमित रूप से नहीं खुल रही थी। उन्होंने बताया कि दुकान क्रमांक 431004211 जो कि बोल बम महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही है, उसकी अध्यक्ष डी सुजाता हैं और वे वार्ड 50 की पार्षद हैं। इनके पति डी कामराजू जो कि विधायक प्रतिनिधि हैं। वहीं दूसरी दुकान क्रमांक 431004213 जो कि उजाला महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष वार्ड 49 की पार्षद एम लक्ष्मी गोपाल हैं पार्षद पीयूष मिश्रा मिश्रा ने बताया कि दुकान क्रमांक- 431004211 में 703 क्विंटल चावल, 8.5 क्विंटल शिकायत पर जांच को पहुंची खाद्य विभाग की टीम बनाया पंचनामा खुर्सीपार की दो पार्षद कर रही हैं। राशन दुकानों का संचालन नमक और 16 क्विंटल शक्कर कम है। इसी तरह दुकान क्रमांक 431004213 में भी 275 क्विंटल चावल, सात क्विंटल नमक और पांच क्विंटल शक्कर कम पाया गया जांच के एक दिन पहले वहां पर एक गाड़ी से राशन की बोरियों को लाकर रखा गया। ताकि ये लगे की दुकान में कुछ स्टाक पहले का बचा हुआ है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि खुर्सीपार में सक्रिय पीडीएस चावल तस्कर शिव शर्मा ने खाद्यान्न की हेराफेरी में बड़ी भूमिका निभाई है उन्होंने दुर्ग कलेक्टर
पुष्पेंद्र कुमार मीणा से इसकी शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page