पाटन – छत्तीसगढ़िया छात्र क्रांति सेना पाटन के उपाध्यक्ष सूरज साहू ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय पाटन के बीएससी द्वितीय वर्ष के अनियमित 20 छात्रों में से सिर्फ 6 छात्र प्रायोगिक परीक्षा में उत्तीर्ण है एवं 14 छात्र अनुत्तीर्ण है , इतनी संख्या में छात्रों का अनुत्तीर्ण होना ,कहीं ना कहीं त्रुटि प्रतीत हो रहा है अभी तक हमने देखा है कि प्रयोगिग परीक्षा में नहीं के बराबर या परीक्षा मे अनुपस्थित छात्र ही फैल होते हैं, अनुत्तीर्ण छात्रों द्वारा कहा जा रहा है कि उन्होंने परीक्षा में इतनी गलतियां नहीं की है जिससे कि परिणाम में इतने कम अंक आए आपको बता दें कि बीएससी द्वितीय वर्ष के सभी नियमित छात्रों का परीक्षा में पास होना व अनियमित छात्रों का ही फैल होना सन्देहास्पद है कुछ अनियमित विद्यार्थी सैद्धांतिक परीक्षा में पास हो चुके हैं, लेकिन प्रायोगिक परीक्षा में फेल हो जाने के कारण उस विषय में फेल कर दिया गया है इसीलिए छत्तीसगढ़िया छात्र क्रांति सेना पाटन ने प्राचार्य महोदय जी को ज्ञापन सौंपकर जांच करने की मांग की है ताकि किसी भी छात्र का समय व भविष्य बर्बाद ना हो, छत्तीसगढ़िया छात्र क्रांति सेना पाटन का गठन छत्तीसगढ़िया छात्र हितों के लिए ही किया गया है, छात्र नेता प्रवीण यादव ने बताया कि संतोषजनक परिणाम ना आने पर हम उच्च स्तरीय जांच कराएंगे! ज्ञापन सौंपने, छात्र क्रान्ति सेना पाटन के सचिव विजयकांत साहू व मीडिया प्रभारी आयुष वर्मा भी उपस्थित रहै !