नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत – शाला प्रवेश उत्सव

अंडा — शासकीय प्राथमिक शाला गांधी भांठा अण्डा में नये शिक्षा सत्र 2023-24 में नव प्रवेशी बच्चों का स्वागत शाला प्रवेश उत्सव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उपासना, डिम्पल, हर्षिता और काव्या द्वारा प्रस्तुत राजकीय गीत और राष्ट्रगान से हुई। अतिथि उद्बोधन के पश्चात कक्षा पहिली में प्रवेशित सभी बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर पाठ्य-पुस्तक, गणवेश और स्लेट पट्टी प्रदान किया गया। मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत चावल दाल सब्जी के अलावा खीर पूड़ी परोसा गया। साथ ही शाला में अध्ययनरत सभी बच्चों को चाकलेट भी प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में डी.पी.चन्द्राकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आपने शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु पालकों को विद्यालय से जुड़ने का आग्रह किये साथ ही साथ शिक्षकों की सामुदायिक सहभागिता से प्राप्त स्मार्ट टेलीविजन को शैक्षणिक गतिविधि के सफल संचालन के लिए शाला परिवार को सौंपा गया। शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री की पाती का वाचन प्रेमीन चन्द्राकर ने की तथा पेमिन नागवंशी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त की।

शाला प्रवेश उत्सव को सफल बनाने में चन्द्रहास साहू प्रधान पाठक पेमिन नागवंशी, प्रेमीन चन्द्राकर, धनेश्वरी निर्मलकर एसएमसी अध्यक्ष, ज्वाला सिंह बघेल एसएमसी उपाध्यक्ष, डी.पी.चन्द्राकर शिक्षाविद, आर.के.योगी, संतोष कुमार पाटिल, रमेश देशमुख, टीकेन्द्र चन्द्राकर, उषा सिन्हा, नरेश गायकवाड़, देवश्री चन्द्राकर, महेश्वरी साहू,अंजली चन्द्राकर, रानी कुंभकार, मोनिका साहू, सीता साहू, कुसुमलता यादव, शकुन साहू, कल्पना कुंभकार, मोतिम साहू, हेमलता, रितु, देशलहरे, पार्वती, अमरीका, प्रतिभा, दीपा ढीमर का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page