अंडा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खपरी में बाल केबिनेट का गठन किया गया।लोकतांत्रिक प्रक्रिया व मतदान प्रक्रिया से अवगत कराने के उद्देश्य से नामांकन,जांच,नाम वापसी ,प्रत्याशी घोषणा, चुनाव प्रचार,मतदाता से अपील ,मतदान केंद्र,बूथ, मतदान, मतगणना, विजेता की घोषणा व शपथ ग्रहण आदि क्रमिक प्रक्रिया से मतदान सम्पन्न कराया गया।
विद्यालय के प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, जल मंत्री,स्वछता मंत्री,पर्यावरण मंत्री,मध्यान्ह भोजन मंत्री,सांस्कृतिक मंत्री,खेल मंत्री, अनुशासन मंत्री, पुस्तकालय मंत्री,एवं सभी कक्षा के लिए मुख्यमंत्री का चुनाव किया गया।सभी बच्चे बहुत ही जिज्ञासा व उत्साह से प्रक्रिया में शामिल हुए। उपरोक्त पदों के लिए चयनित बच्चों ,आदित्य(8वी),मोनिका, सोनिया, मीनाक्षी, प्रिया, डाली,लोकेश्वरी, प्रेमिश, चंदन, लोकेश,राकेश,दक्ष कुमार, भूपेंद्र, भूपेंद्र, जिगर,रुपाली, गीतिका, मानसी,कृतिका, मोनिका, होमेश्वरी, कुमकुम, धीरज,सोमकुमार, चंद्रप्रकाश व सभी निर्वाचित बच्चें शपथ ग्रहण किये। इस अवसर पर शाला के प्रधनपाठक जीवन चन्द्राकर ,व शिक्षक गण उपेंद्र कटेन्द्र, पुष्पा देशमुख, लोकेश्वरी रात्रे, वंदना रामटेके,व स्वीपर शांता साहू अपना कर्तव्य निर्वहन किये।सभी पदाधिकारियों को शुभकामना दिए।