शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी मेंबिजली से बचाव और इसकी तीव्र व धमाकेदार ध्वनि से हृदयाघात होने की जानकारी दी गई

अंडा। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा के संयोजन में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी में बस्ताविहीन व सुरक्षित की गतिविधियों को बाल केंद्रित और सृजनशीलता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता पूर्ण ढंग से आयोजन किया जा रहा है । इसकी एक कड़ी के रूप में जुलाई के दूसरे सप्ताह में बच्चों को प्रथम सत्र में चौसासे के दौरान आकाशीय बिजली से बचाव और इसकी तीव्र व धमाकेदार ध्वनि से हृदयाघात होने की जानकारी दी गई। दूसरे सत्र में बिहार राज्य के मधुबनी जिले में परम्परा से प्रचलित लोक चित्रकला पर आधारित मधुबनी चित्रांकन करने और कागज की हस्तकला विशेष रूप से जापान में प्रचलित ओरिगामी द्वारा निर्मित सारस पक्षी बनाने की प्रेरणा दी गई।

इसमें ला की सभी शिक्षिकाओं सुनीति दुबे,योगिता शर्मा, लक्ष्मी देवांगन, अनीता वर्मा को पांच समुहों में बच्चों की सृजनशीलता को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रधान पाठक द्वारा दिया गया । इसमें बच्चों ने समूह में गतिविधियां कर अपने द्वारा निर्मित सामग्रियों का कक्षा में प्रदर्शन किया। इससे बच्चों के सृजन गुणों का लगातार विकास हो रहा है। इसका अवलोकन स्वयं एस. एम. सी. अध्यक्ष संजय साहू,सदस्य सरस्वती देशलहरे, सुनीता साहू,ममता साहू,‌श्वेता दुबे ने किया। इससे पलकों में एस.एम.सी.के अन्य सदस्यों,पालकों,स्वयं बच्चों, पालकों, ग्रामीणों में शासकीय स्कूल के प्रति आकर्षण बढ़ते जा रहा है। इस नवाचारी प्रयास के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page