विश्व जनसंख्या दिवस आज विकास खंड पाटन के ग्राम बेंद्री मे बीईटीओ बी एल वर्मा के मुख्य आतिथ्य मे मनाया गया.*

पाटन – विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई को ग्राम बेंद्री विकास खंड पाटन में बीईटीओ बी एल वर्मा के मुख्य अतिथि में मनाया गया इस संदर्भ में प्रभारी बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम भिलाई 3 ने बताया कि इस वर्ष का थीम है कि विश्व के 8 अरब लोगों को सुरक्षित भविष्य ओर बेहतर अवसर बनाने के लिए प्रयास करना है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बढ़ती जन संख्या के नियंत्रण के महत्व भूमिका निभाता है इसके परिवार नियोजन कार्यक्रम आयोजित करते हैं लोगों में जन-जागरूकता अभियान चलाकर छोटा परिवार सुखी परिवार फॉर्मूला पर लोगों के जीवन स्तर का लाने प्रयास करते हैं मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में स्थाई ओर अस्थाई साधन दोनों की सेवाएं निशुल्क प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है

बीईटीओ बी एल वर्मा ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन व झीट में पुरूष एवं महिला नसबंदी शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें लोगों को तीन बच्चों,दो बच्चों एंव एक बच्चे उपरांत नसबंदी करवाने वाले को पुरूस्कृत किया जाता है शहरी बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या नवजात शिशुओं एंव माताओं के स्वास्थ्य शिक्षा और पालन पोषण में विपरित प्रभाव डाल रहे हैं कुपोषण, अशिक्षा के मामलों में वृद्धि देखी गई है इस अवसर पर सास बहू सम्मेलन आयोजित कर परिवार नियोजन साधनों को अपनाने पर दो बच्चों के बाद आप्रेशन कराने वाली हितग्राही श्रीमती चंद्रमणिको प्रथम पुरस्कार एंव श्रीमती ललिता साहू को कापर टी लगने वाली हितग्राही को द्वितीय पुरस्कार एंव श्रीमती नीलम को माला एन का उपयोग करने वाली हितग्राही को तृतीय पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती ए दत्ता श्रीमती आर विश्वास ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती वेगु गवेल ओर स्वास्थ्य संयोजक जितेन्द्र पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सलिता साहू , श्रीमती कुंती साहू मितानिन थानेश्वरी साहू, सत्यभामा एंव सहायिका उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page