मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए 6 बिस्तर अस्पताल का निर्माण ,अतिक्रमणकारियों ने अस्पताल का काम रूकवाया

पाटन:- तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर व खारून नदी के तट पर बसे ग्राम तरीघाट जहां पर मरीजों के उत्तम व बेहतर स्वास्थ्य रखने के ख्याल से व ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा तरीघाट गांव में 6 विस्तर का अस्पताल स्वीकृति प्रदान किया गया है,मौजूद अस्पताल के जगह स्थल चयन के लिए बीएमओ आशिष वर्मा ,इंजिनियर व ठेकेदार पहुंचे हुए थे, अधिकारियों को देख अतिक्रमण कारी एकत्र होने लगे व अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसले के चलते अस्पताल निर्माण नहीं होने के कारण अधिकारी सोमवार को बैरंग लौटे जिससे अस्पताल निर्माण संशय मे पढ़ गया

हजारों लोगों के बेहतर व उत्तम स्वास्थ्य के लिए अस्पताल निर्माण

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पाटन विकासखंड के ग्राम तरीघाट मे 6 बिस्तर अस्पताल स्वीकृत किया गया है, जिसके चलते अस्पताल में हजारों लोगों का इलाज संभव हो पाएगा

अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसले के चलते अस्पताल निर्माण कार्य को रोका गया

ग्राम पंचायत तरीघाट मे उपस्वास्थ्य केंद्र पहले से ही मौजूद हैं, जिसके उपरांत लोगों को इलाज में परेशानी ना हो इसके लिए 6बिस्तर अस्पताल निर्माण कार्य कराया जा रहा है परंतु गांव में अत्यधिक अतिक्रमण होने के कारण अब अस्पताल निर्माण संशय मे पड़ता दिखाई दे रहा है, क्योंकि अतिक्रमणकारियों के बुलंद हौसले के चलते स्थल चयन नहीं हो पाया

अस्पताल के आसपास खाली जगह तक मे निर्माण नहीं करने की अतिक्रमण दे रहे हैं नसीहत
अस्पताल परिसर के आसपास खाली जगह है जिस पर अस्पताल निर्माण के लिए जगह देखा जा रहा था परंतु अतिक्रमणकारी खाली जगह पर भी अस्पताल निर्माण नहीं करने की नसीहत दे रहे थे

अस्पताल के आसपास भारी संख्या में अतिक्रमण, अधिकारी मौन

उपस्वास्थ्य केन्द्र तरीघाट के आसपास अत्यधिक अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे कि अस्पताल परिसर को बचाना मुश्किल हो गया है, जैसे तैसे हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर संचालित किया जा रहा है

जगह चयन के लिए गये अधिकारी बैरंग लौटे

हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर तरीघाट मे सोमवार को अधिकारियों व इंजिनियर, ठेकेदार गये हुए थे कि मौके अतिक्रमण कारी पहुंचे व अधिकारियों से वाद विवाद करने लगे ततपश्चात बढ़ते विवाद को देख अधिकारियों को बैरंग लौटना पड़ा

पुर्व मे अस्पताल निर्माण के लिए चक्काजाम हुआ था

तरीघाट मे मौजूदा उपस्वास्थ्य केन्द्र को हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर मे तब्दील किया गया है जिससे कि मरीजों को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो पा रहा था,6बिस्तर अस्पताल निर्माण स्वीकृति के पश्चात पंचायत पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने किया चक्काजाम उसके बाद तहसीलदार व थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर सरपंच को ही उठा ले गये

कोई कार्यवाही ना होते देख अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं

ग्राम पंचायत तरीघाट मे विकास तेज गति से हो रहा है, जनसंख्या घनत्व को ध्यान में रखते हुए अस्पताल निर्माण जरूरी है परंतु अस्पताल परिसर को अतिक्रमण कारियो द्वारा घेर लिया गया है, सक्षम अधिकारियों द्वारा कार्यवाही नहीं होने के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो गये हैं

     अधिकारी अस्पताल निर्माण के लिए जगह चयन कर रहे थे, तभी मौके पर अतिक्रमणकारी पहुंचे व शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे व बेवजह वाद विवाद किया जा रहा है, सरपंच होने के नाते एसडीएम पाटन व तहसीलदार को तत्काल फोन पर सूचित कर दिया गया है.....

अशोक साहू सरपंच, ग्राम पंचायत तरीघाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page