पाटन- पाटन ब्लाक के ग्राम बोरेन्दा निवासी स्वर्गीय बलराम निषाद के धर्मपत्नी श्रीमती दामिनी निषाद अपने चार बेटियों के साथ एवं एक विकलांग बहन को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंची। यहां पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। पिछले कुछ महीने पहले उनके पति बलराम निषाद का आकस्मिक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। जिसमें उनके परिवार पर काफी आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है । इकलौता उनके घर का परवरिश करने वाला था और उनके पास कोई पैतृक संपत्ति भी नहीं है । उनके चार बेटियां के साथ-साथ एक बहन की भी जिम्मेदारी है जो कि विकलांग है ।उनका भी भरण-पोषण उनके द्वारा किया जा रहा था । उनके आकस्मिक मृत्यु से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पीड़ित परिवार ने दुखों की जानकारी मुख्यमंत्री पुत्र चैतन्य बघेल को दी। इस मार्मिक दुखद घटना क्रम में सुनकर श्री बघेल ने उनको आश्वासन दिया कि उनकी ओर से शासन और आर्थिक रूप से सभी प्रकार से उनको मदद दिया जाएगा ।इस अवसर पर ग्राम के बोरेन्दा के सरपंच कमलेश वर्मा अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग जामगांव ईश्वर निषाद बहुर निषाद सहित अन्य जन उपस्थित थे।