किसानों से छल करने वाले भाजपा पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री भाजपा के व्दारा आयोजित विजय संकल्प रैली के उद्बोधन में देश के मुखिया ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने की कोशिश किया है..! लीलाधर वर्मा

पाटन – किसानों से छल करने वाले भाजपा पार्टी के नेता और देश के प्रधानमंत्री भाजपा के व्दारा आयोजित विजय संकल्प रैली के उद्बोधन में देश के मुखिया ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह करने की कोशिश किया है । भाजपा किसानों के हितैषी नही देश के कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के हित मे काम करने वाली सरकार है,इसीलिए मोदी सरकार ने देश मे तीन कृषि बिल किसानों से बिना विचार विमर्श किये पास किया था लेकिन किसानों के विरोध देखते हुए एक साल से ज्यादा समय होने के बाद वापस लेना पड़ा । किसानों की आय दोगुनी करने का वादा वाली मोदी की भाजपा सरकार जब छत्तीसगढ़ में रमण सिंह की सरकार था तब भी ये डबल इंजन वाली सरकार प्रति एक दस क्विंटल धान करने की बात किये थे लेकिन भूपेश बघेल जो तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की नेतृत्व में जब लड़ाई लड़ी गई तब 14 क्विंटल खरीदने की सहमति हुई फिर 280 रुपये प्रति क्विंटल की बोनस रमन सरकार आज तक नही दे पाए तो क्यों मोदी किस मुंह से डबल इंजन की बात करते है , दूसरी बात छत्तीसगढ़ में धान खरीदी राज्य सरकार करते तभी तो पेमेंट दो से तीन किस्तों में मिल जाता है , मोदी सरकार धान खरीदी के लिए छःत्तीसगढ़ को बारदाना(जुट बोरा) देने में अड़चनें पैदा करता है वो क्या हमारे धान खरीदेंगे , सच ये है कि सेंट्रल पुल से चांवल खरीदते है लेकिन यही मोदी 80 प्रतिशत खरीदने की बात किये है लेकिन आंकड़ा बता रहा है कि ये प्रधानमंत्री सिर्फ जुमला बाज है 107 मीट्रिक टन धान खरीदी राज्य सरकार ने किए है उसके एवज में मोदी सरकार ने सिर्फ 33 मीट्रिक टन चावल खरीद अब आप स्वयं गणित लगाओ की ये कैसे 80 प्रतिशत धान खरीदी की पैसे देते है ।
नौ साल भाजपा की मोदी सरकार सेवा सत्कार और गरीब कल्याण की बात करते है क्यों नही कराते है बी पी एल की सर्वे, क्यो नही कराते है देश की जनगणना , क्यो नही कराते है देश की बेरोजगारी दर की सर्वे , अगर आपने अच्छा काम किया है तो जनगणना और आर्थिक सर्वे रिपोर्ट से आप भी समझ जायेंगे और देश की जनता भी जान जायेगे की किसने क्या काम किये है । जब से भाजपा सरकार आया है हिंदुओं को खतरे में बता रहा है ऐसा क्यों क्या हम हिन्दू डरपोक है कौन बताएगा देश के प्रधानमंत्री होकर भाजपा के लोग सिर्फ धर्म, जाति और आपसी भाईचारा को खत्म कर नफरत का जहर आम लोगो मे घोल रहे है । नोटबन्दी करने वाले मोदी जब आतन्कवाद, नक्सलवाद ,भ्र्ष्टाचार खत्म होने की वादा किया था तो आज क्यो नही हो रहा है जबकि छत्तीसगढ़ की नक्सलियों के पास से ही दो हजार को नोट बरबाद हो रहा है जैसे गुजरात की सहकारी बैंक से चुनाव के पहले सबसे ज्यादा दो हजार नोट की वितरण अपने करीबी लोगों को किये थे जिसका उपयोग मोदी की चुनावी सभा को करने में हुआ था जिसके फलस्वरूप ये केंद्र में भाजपा सरकार काबिज है ।
छत्तीसगढ़ के हित मे मोदी के भाजपा सांसद कब किसनो की समस्यों को लेकर बात किये ये बताये, मोदी सरकार जी एस टी की पैसे नियमानुसार राज्यांश क्यो नही दे रहे है सिर्फ इसलिए कि कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार और ज्यादा तरक्की कर लेंगे, रही बात ग्रामीण पक्का आवास योजना की आपने लिस्ट तो भेज दिए लेकिन केंद्र सरकार व्दारा इस आवास निर्माण में लगने वाला पैसा क्यो नही भेजें सिर्फ राज्य सरकर को बदनाम करने के लिए आप 60 प्रतिशत हिस्सा भेजो भूपेश सरकार आपकी आवास योजना को भी साकार कर देंगे लेकिन आपकी नियत में गरीब कल्याण नही कुछ चुनिंदा उद्दोगपतियो को लाभ पहुँचाकर सत्ता में काबिज होन आपका मकसद है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता आपके गुजरात मॉडल को देखते रह गए और छत्तीसगढ़ की वास्तविक विकास को अपने नजदीक से देख रहे है राम की बात करने वाले भाजपा छत्तीसगढ़ में 15 साल राज करने के बाद भी राम की चरण पड़ने वाले जगह तक को भी चिन्हाकित नही कर पाए जबकि भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़िया सरकार राम गमन वनपथ योजना बनाकर कार्य कर रहा है, गौ माता के नाम पर राजनीति करके वोट मांगने वाली भाजपा पार्टी सिर्फ अपने चमचों की जेब भरने की काम किये और आज भूपेश सरकार दो रुपये किलो में गोबर खरीदी कर वर्मी कम्पोष्ट बनाकर जैविक खेती को बढ़ावा दे रहा है । भूमिहीन मजदूरों के साथ न्याय करते हुए हर साल 7 हजार रुपये बेरोजगार युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता दे रहा है, सरकारी नौकरी का भी पिटारा अभी चल रहा है तभी तो आपने खुद कहा है “छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया” ये तरफ से हमारे भूपेश बघेल की सरकार की तारीफ आपने स्वयं किये जो देश की सर्वोत्तम मुख्यमंत्री साबित हुए है आपका ये नारा उसमें एक प्रामाणिक मुहर लगा दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page