जांजगीर-चांपा सिंधी कालोनी का मामला, औजार व अन्य सामग्री जब्तकोरियर ऑफिस में डेढ़ लाख की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा – कोरियर डिलीवरी ऑफिस में लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 1 लाख 64 हजार रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने 18 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से 1 लाख रुपए नगदी एवं घटना में प्रयुक्त सामग्री जब्त की गई है। मामला चांपा शहर के सिंधी कालोनी का है इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार 6 जुलाई को निलेश ब्रांच मैनेजर कोरियर डिलीवरी ऑफिस सिंधी कॉलोनी चांपा ने थाना पहुंचकर सूचना दी कि बुधवार 5 जुलाई की दरमियानी रात अज्ञात चोर द्वारा कार्यालय के लाकर को उखाड़ कर चोरी कर ले गए है। उसने बताया कि लाकर में कलेक्शन राशि 1 लाख 64 हजार 480 रुपए थी। चांपा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 457, 380 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल
पता तलाश हेतु मुखबिर लगाया गया। विवेचना दौरान मुखबिर के सूचना आधार पर आरोपी अविनाश यादव उम्र 21 वर्ष भोजपुर चांपा से पूछताछ किया तो उसने बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ
मिलकर नकबजनी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 लाख रुपया नगदी, घटना में उपयोग किए गए औजार, मोबाइल बरामद किया है आरोपी द्वारा लाकर को चलती माल गाड़ी में फेकना तथा 64 हजार 480 रुपए को अन्य साथी को रखना बताया। आरोपी अविनाश यादव के विरुद्ध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page