जांजगीर-चांपा – जिले के 5 इंस्पेक्टरों का दीगर जिला स्थानांतरण हो गया था। इसके बाद पांच नए इंस्पेक्टरों की पदस्थापना जांजगीर-चांपा जिले में हुई है। जिसमें से दो इंस्पेक्टरों ने आमद दे दी है। इन इस्पेक्टरों को नए थाना में गुरुवार की शाम पोस्टिंग कर दी गई है। अकलतरा टीआई उमेश साहू की जगह सत्यकला रामटेके को भेजा गया है। इसी तरह नवागढ़ टीआई रविंद्र अनंत की जगह अशोक द्विवेदी को भेजा गया है। वहीं शिवरीनारायण के रिक्त पद को देखने के लिए बिरा थाना प्रभारी अवनीष श्रीवास को भेजा गया था। अब उन्हें यथावत वि कर दिया गया है। वहीं नवागढ़ टीआई विवेक पांडेय के स्थान में फिलहाल एक सब इंस्पेक्टर को अस्थाई प्रभार दिया गया है। तीन नए इसपेक्टर मिलने के बाद वहां भी पदस्थापना की जा सकती है। गौरतलब है कि जिले के कई थानों में इंस्पेक्टरों की कमी होने के कारण सब इंस्पेक्टरों से काम लिया जा रहा है। कई थानों में बल की कमी बनी
जिले के 11 थानों में कई महिला पुलिसकर्मियों की कमी बनी हुई है।
मुलमुला थाने में महिला पुलिसकर्मी नहीं होने से वहां महिलाओं से संबंधित रिपोर्ट आने पर विवेचना व बयान लेने के लिए पड़ोस के थानों से महिला बल बुलाया जाता है ताकि उससे बयान लिया जा सके। इसके अलावा और भी कई थाना है जिसमें महिला नगरसैनिकों के बूते काम
लिया जाता है हुई है। बल नहीं होने से जिले की पुलिसिंग प्रभावित हो रही है कई थानों में महिला बल की भी कमी |