अंडा।संजय साहू। शिक्षा सत्र 2023-24 को प्रभावी बनाने की दृष्टि से ‘प्रवेश उत्सव’ कार्यक्रम के सप्ताहिक गतिविधियों के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोलिहापुरी में प्रधान पाठक राम कुमार वर्मा के संयोजन में कक्षावार उच्च प्राथमिक शाला के बच्चों द्वारा ग्राम में अन्य जिलों से आए तथा 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को शाला में प्रवेश दिलाने हेतु पहचान करने की दृष्टि से सर्वेक्षण करने के लिए प्रेरित किया गया है। इसमें कक्षा शिक्षिका सुनीति दुबे, योगिता शर्मा, लक्ष्मी देवांगन सहित अनीता वर्मा के समुचित मार्गदर्शन में बच्चों ने अपने आसपास के परिवारों के सदस्यों से संवाद कर बच्चों की शाला में प्रवेश लेने, प्रतिदिन स्कूल जाने, नामांकित होने तथा अन्य स्थलों से बच्चों की जानकारी ली जा रही है। इससे बच्चों में अपरिचित लोगों से बातचीत करने, समसामयिक विषयों पर पांडुलिपि तैयार करने, विभिन्न आवश्यक जानकारियों को संकलित करने, आसपास के निवासियों को पहचानने की क्षमता का विकास निर्धारित किया गया है। इस तरह के सर्वेक्षण कार्य से बच्चों का जीवन कौशल विकास सहित अभिव्यक्ति कौशल के विकास को नवाचारी ढंग से संपादित किया जा रहा है । इस कार्य को शाला की बालिका संगीता साहू, वैशाली देशमुख, तासू साहू, यामिनी साहू ने सक्रियता से प्रारंभ किया है। इसके लिए ग्राम सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख, जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी दाऊ केशव बंटी हरमुख, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, विकास खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव सहित शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व पालकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।