भिलाई
नगपुरा चौकी क्षेत्र में तीन दिन पहले घर से अचानक गायब हुए 6 माह के बच्चे के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बच्चा रात में अचानक गायब हो गया था और दूसरे दिन सुबह गांव के ही तालाब में बच्चे का शव मिला। इस मामले की सच्चाई पुलिस के सामने आ गई है। बच्चे को तालाब में फेंककर हत्या करने वाली उसकी मां ही निकली। पुलिस को एक सीसी फुटेज मिला है जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक महिला बच्चे को लेकर जा रही थी। पुलिस ने महिला की पहचान बच्चे के मां के रूप की है बता दें एक अप्रैल की सुबह नगपुरा चौकी क्षेत्र के तालाब में 6 माह के मासूम का शव मिला था। मासूम 30-31 मार्च की दरमियानी रात से गायब था। इस दौरान हिर्री निवासी दिलीप यादव ने अपने 6 माह का बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट नगपुरा थाने में दर्ज कराई थी। इस दौरान बताया गया कि दिलीप यादव की पत्नी मालती यादव डिलवरी के लिए नगपुरा अपने मायके आई थी। 30 मार्च की रात को सभी सो गए। आधी रात को मालती यादव उठी और टॉयलेट के लिए गई। वापस लौटी तो देखा कि उसका 6 माह बच्चा गायब है।
इसके बाद शुक्रवार को दिनभर उसकी तलाश की जाती रही लेकिन कहीं नहीं मिला। इसके बाद थाने में रिपोर्ट लिखाई। इधर शनिवार की सुबह गांव के ही तालाब में बच्चे के शव मिलने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शिनाख्त लापता बच्चे के रूप में की। मासूम का अपहरण कर तालाब में फेंकने की इस घटना ने सनसनी फैला दी है। आखिर ऐसा कौन जालिम होगा जो 6 माह के मासूम को तालाब में फेंक देगा। यहां से पुलिस ने आसपास के सभी सीसी टीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। पुलिस को भी जल्द ही सफलता मिली। गांव के मंदिर में लगे सीसी टीवी कैमरे में महिला की तस्वीर कैद हो गई। यह महिला कोई और नहीं बल्कि मासूम की मां मालती यादव ही निकली। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है दुर्ग एसपी डॉ
अभिषेक पल्लव ने बताया कि नागपुर कांड में मां ने ही 6 माह के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि मां मानसिक रोग से पीड़ित प्रतीत होती है और झाड़-फूंक में काफी विश्वास करती है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।