पाटन- विश्व योगा दिवस के अवसर पर नगर स्थित गौठान परिसर मे नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अधिकारी कर्मचारियों ने योगा किया नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने कहाँ योगाभ्यास हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यही वजह है कि लोग इसे लगातार अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। इसे करने से केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी कई सारे फायदे पहुंचते हैं।
योग की इसी अहमियत को देखते हुए हर साल 21 जून को अंतररार्ष्ट्रीय विश्व योग दिवस मनाया जाता है। यह दिन खासतौर पर योग से होने वाले कई लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से मनाया जाता है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, उपाध्यक्ष बलदाऊ भाले,लीलाधर वर्मा,आभाष दुबे, मनीष देवांगन, विनय पटेल, बब्बू भाले, हेमंत बघेल, कौशल देवांगन , हुकुम देवांगन, नरेंद्र प्रताप सिंह ठाकुर, सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय, उपयंत्री थानेश्वर वर्मा, जयंत शर्मा,जलज सावर्नी,योगेश भोई, सहित आदि उपस्थित थे |