पाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र एवं मुख्यालय पाटन में स्थित विक्की मोबाइल में खुलेआम धड़ल्ले से GST चोरी का कला खेल चल रहा जहा बिना बिना जीएसटी वाले बिल के द्वारा मोबाइल एवं अन्य एसेसिरीज बेचा जा रहा है जिसका खुलासा एक स्ट्रिंग ऑपरेशन के द्वारा हुआ दरअसल पत्रकार आयुष वैष्णव को जब खबर मिली कि पाटन में स्थित विक्की मोबाइल के द्वारा बिना जीएसटी वाले बिल से लेनदेन किया जा रहा है तब इस काले खेल का पर्दाफाश करने के लिए पत्रकार आयुष वैष्णव ने विक्की मोबाइल में जाकर 28 फरवरी के दिन IQOO Z6 4 जीबी रैम 128 जीबी रोम कि खरीददारी कि जिसका मूल्य 14,500 रूपए था यहाँ से शुरू होता है, मामला मोबाइल बेचने के लिए विक्की मोबाइल द्वारा बिना जीएसटी वाला बिल बनाया गया लेकिन पत्रकार आयुष वैष्णव ने उस वक्त सिर्फ 10,000 रूपए दिए क्योकि प्राप्त जानकारी के अनुसार विक्की मोबाइल में उधार से मोबाइल लेने पर मोबाइल शॉप वालो के द्वारा परिस्थिति का फायदा उठाकर बिना जीएसटी वाला बिल से लेनदेन किया जाता है और हुआ भी यही लेकिन उस समय पूरा पेमेंट नहीं होने से बिल नहीं मिल पाया , कुछ दिनों बाद वह फ़ोन वापस कर दिया गया , उस वक्त भी लेनदेन वाला बिना जीएसटी वाला बिल नहीं मिल पाया जिसके बाद स्ट्रिंग ऑपरेशन कुछ समय के लिए रुक गया , आज दिनांक 2 अप्रैल को वो बिना जीएसटी वाला बिल का फोटो मिल पाया जिसके बाद इस काले कारनामे को उजागर करने कि कोशिश पत्रकार आयुष वैष्णव द्वारा उनके नए न्यूज़ चैनल cgsuperfast न्यूज़ द्वारा कि जा रही है इस सन्दर्भ में जीएसटी अधिकारियो से बात हो गयी है जल्द ही इस विषय में प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाने कि बात सम्बंधित अधिकारियो द्वारा कही गयी है।