अंडा। विकासखंड दुर्ग अंतर्गत विकासखंड स्तरीय बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम शिक्षा चौपाल हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्ग गोविन्द साव के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया । विगत वर्षो कोरोना के कारण हुए लर्निंग लॉस की पूर्ति एवं शिक्षकों मे नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार करने तथा दुर्ग विकासखंड की वार्षिक कार्ययोजना की रुपरेखा का निर्माण करने इस प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शिक्षकों का विभिन क्रियाकलापों के माध्यम से नए सत्र हेतु संवर्धन किया जा सकेगा।
कार्यक्रम की तिथि 18-06-2023 निर्धारित की गयी । यह कार्यक्रम अपने नये स्वरुप के कारण सुर्खियों में है, इस कार्यक्रम में दुर्ग विकासखंड के सभी शिक्षकों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए रुपरेखा तैयार की गयी है, जिसके तहत कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों की स्वतंत्र रूप से सभी क्षेत्रों मे सहभागिता रहेगी।
इस शिक्षा चौपाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक क्रीड़ा प्रतियोगिता तथा शिक्षकों को अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र मंच भी प्रदान किया जाएगा ।
कार्यक्रम कोलिहापुरी स्थित 36 फ़ोर्ट में होगा तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू, मंत्री लोक निर्माण, गृह, जेल रहेंगे।
कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्ग के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के निर्देशन में होगा। इस हेतु बैठक में एक विस्तृत रुपरेखा तैयार कर सक्रिय शिक्षकों को उनका दायित्व सौंपा गया।
बैठक मे मुख्य रूप से विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविन्द साव, पोषण मारकंडे, संजय चंद्राकर, युवराज बेलचंदन, चंद्रहास देवांगन, किशोर दिल्लीवार, चन्द्रहास साहू, आरिफ खान, परमानंद देवांगन, नागेंद्र मरावी, राजू वर्मा, त्रिलोकचंद चौधरी, प्रज्ञा सिंह, निधि जैन, नीलू महिकवार, ममता साहू, खेमलता गोस्वामी, रश्मि नामदेव, संध्या मिश्रा, संगीता चंद्राकर, पी.व्ही. संजना, आर. उमाश्री आदि उपस्थित रहे।