आरोपी महिला चिकित्सक के समर्थन में शास्त्री हॉस्पिटल के डॉक्टर और स्टाफ ने किया हड़तालछोटे छोटे बच्चों को लेकर माताएं और गर्भवती महिलाएं व अन्य मरीज होते रहे हलाकान..|

हडताल,हलाकान मरीज


भिलाई।
लालबहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला में गत दिवस एक महिला चिकित्सक द्वारा केम्प 1 टाटालाईन निवासी एक गर्भवती महिला पायल गुप्ता का चढते हुए ग्लूकोज का बॉटल निकालकर फेंक दिये जाने और महिला मरीज से दुव्र्यवहार करने के मामले में आरोपी महिला चिकित्सक को मिली नोटिस के विरोध में एवं महिला चिकित्सक अंकिता कामड़े के समर्थन में शासकीय हॉस्पिटल सुपेला के चिकित्सक एवं सभी स्टाफ आज हड़ताल कर दिये। जिसके कारण वहां मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यहां कई गर्भवती महिलाएं एवं कई अपने दो चार दिन के बच्चे को बिमार पड़ जाने के कारण उपचार के लिए आये लेकिन यहां के किसी भी चिकित्सकों और स्टाफ ने संवेदनशीलता नही दिखाई। इसके कारण मरीज काफी आक्रोशित थे। लोगों के आक्रोश के बाद दोपहर लगभग 1 बजे जाकर पुन: कुछ देर मरीजों को देखने का कार्य किये। ज्ञातव्य हो कि यहां की चिकित्सक अंकिता कामड़े द्वारा गर्भवती महिला के साथ किये गये दुव्र्हवहार का विडियों सामने आने के बाद यहां के लोगों में काफी नाराजगी है। सिविल सर्जन योगेश शर्मा द्वारा चिकित्सक अंकिता कामड़े को चार दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने कहा गया। लोगों को इंतजार है कि धरती का भगवान कहे जाने वाले चिकित्सक द्वारा मरीजों और इस मामले में पत्रकारों के साथ भी दुव्र्यवहार करने और पर्ची फाडऩे के मामले में सिविल सर्जन कब तक कार्यवाही करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page