अंडा । दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में 14 जून के शाम को हुए झमाझम बारिश और आंधी तुफान मे अंडा थाना से 4 कि.मी. के दूरी पर ग्राम पंचायत जंजगिरी के दमौवा खार मे बबूल का एक बडा सा वृक्ष नीचे गिर गया था।जहाँ पर किसानों के लिए लगाया गया बोर लाईन का चालू लाईन तार टूटकर नीचे गिर गया।जिसके चलते बारिश से बचने के लिए पेड के नीचे खडे 11 मवेशी करंट लगने से मौत हो गया। फिर 15 जून के सुबह किसानों के द्वारा सुचना मिलने के तुरंत बाद बिजली आफिस अंडा,पशु चिकित्सक,एवं अंडा थाना,को जानकारी प्रदान की गई।चरवाहे को बुलाकर पशु मालिकों की पहचान कर सभी को अवगत कराया गया। सरपंच श्रीमती रेखा चतुर्वेदी ने तुरंत मामले को ध्यान मे रखते हुए कहा कि इस तरह से पशुओं का मौत होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
यदि मुआवजे का प्रावधान होगा तो संबंधित विभाग को सुचित किया जाएगा।एवं जरूरी प्रकरण तैयार किया जाएगा।साथ ही बिजली विभाग को भी सुचित किया गया है कि बारिश के पुर्व सभी बिजली पोल और तार की अच्छे से जांच करे,जिससे कि भविष्य मे इस तरह की क्षति ना हो।पशुमालिक सुरेश साहु,अर्जुन यादव,बिरेन्द्र ठाकुर,सुरज हिरवानी, संतोष प्रजापति,जीवन यादव,शैलेष हिरवानी,घुरऊ यादव,इन सभी किसानों की 5 गायें,2 बैल,3 बछिया और 1 बछडे का नुकसान हुआ है। इस सभी को शासन प्रशासन से कुछ मुआवजे की मांग रखी हैं।