भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि प्रदेश में पीडीएस का घोटाला हुआ है जो कि अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।
उन्होंने कहा कि गरीब के निवाले का चावल छीनने और गरीबों के चावल में डाका डालने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है। विधानसभा में इस संबंध में जब आंकड़े प्रस्तुत किए गए तो उसमें पाया गया कि खाद्य विभाग के डेटाबेस में 1.65 लाख टन चावल और जिले के डेटाबेस में 96 हजार टन चावल दर्ज है। प्रदेश सरकार को यह बताना चाहिए कि 68 हजार टन चावल का यह अंतर क्यों आ रहा है और 600 करोड रुपए का चावल कहां गया?
आवास छीनने का परिणाम भुगतने तैयार रहे कांग्रेस
डा. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को यह पता होना चाहिए कि केंद्रीय योजनाओं में मैचिंग ग्रांट राज्य सरकार हमेशा से देती आई है। इसे नहीं देने की वजह से प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री आवास नहीं बना पाई और अब 50- 50 प्रतिशत शेयर की बात कर रही है।
प्रदेश सरकार राजनीतिक श्रेय लेना चाहती है तो उसे केंद्रीय योजनाओं में राज्य सरकार का हिस्सा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने छल करके 16 लाख आवास लौटा दिए और मैचिंग ग्रांट नहीं दिया। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश में मतांतरण होने का भी आरोप लगाया।