यह जब उनके बेटे ने इसकी जानकारी अपने बाप को पहुँचाई, तो उनके बाप ने उन्हें थाने ले जाकर माफी मांगवाई है।
रायपुर की सड़क में लापरवाहीपूर्वक और स्टंट करके दूसरी गाड़ियों को कट मारते हुए तेजी से स्कूटी चलाने वाले नाबालिग के पिता को पुलिस द्वारा थाने बुलाकर फटकार लगाई गई है। जनता ने नाबालिगों की स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर शिकायत के तौर पर पुलिस को भेजा था। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। वीडियो घड़ी चौक इलाके से मोतीबाग की ओर जाने वाली सड़क का है।
यह वीडियो में दो 15-16 साल के नाबालिग नहीं स्कूटी चला रहे हैं, इससे लग रहा है जैसे वे खेल रहे हों। उन्होंने सीधे गाड़ी चलाने की बजाय इसे नागिन की तरह लहराकर चला रहे हैं। वे आस-पास की दूसरी गाड़ियों को कट मारकर बढ़ रहे हैं। एक यात्री ने इनकी करतूत को अपने मोबाइल में कैद कर लिया है। इसे ट्विटर के माध्यम से रायपुर पुलिस को भेजा गया है। जल्दी ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो में दिख रही स्कूटी के जरिए गाड़ी के मालिक का पता लगा लिया है। जानकारी मिली है कि एक शख्स का नाबालिग बेटा स्कूटी लेकर निकला था और सड़क पर नचा-नचाकर गाड़ी के जरिए खतरनाक स्टंट कर रहा था। इससे उसकी खुद की जान को ही खतरा था, हाँकि दूसरों पर भी जोखिम था। पुलिस ने पिता को थाने बुलाकर फटकार लगाई और उसकी पहचान उजागर की बिना, एक वीडियो भी बनवाया ताकि दूसरे बच्चे ऐसा न करें। इसके बाद, नाबालिग और उसके पिता ने माफी मांगी।
4 करोड़ का फाइन देते हैं रायपुर वाले
रायपुर शहर के लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति गंभीरता को इस प्रकार समझा जा सकता है कि बीते एक साल में तो 4 करोड़ रुपये का फाइन जमा किया जा चुका है। यातायात नियमों के उल्लंघन करने में 2021 का रिकॉर्ड टूट गया था 2022 में। साल के अंत में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, साल 2021 में 67,663 मामलों में पुलिस ने 2 करोड़ 91 लाख 86 हजार 800 रुपये का फाइन वसूला था। जबकि इस साल 2022 में 84,555 मामलों में 4 करोड़ 53 लाख 19,000 रुपये का फाइन वसूला गया है। साल 2021 में 1,763 दुर्घटनाओं में 472 लोगों की मौत हुई थी और 1,311 लोग घायल हो गए थे। साल 2022 में 1,867 दुर्घटनाओं में 562 लोगों की जान गई है और 1,280 लोग घायल हुए हैं।
आप पर भी हो सकती है कार्रवाई
रायपुर की यातायात पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान शुरू किया है। तीन दिन पहले थाना आजाद चौक में 20, थाना सरस्वती नगर में 20, थाना आमानाका में 25, और कबीर नगर में 05 लोगों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके दौरान कुल 70 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई और कुल 21,200 रुपए का फाइन वसूला गया है।
आप भी कर सकते हैं शिकायत
रायपुर पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए यातायात पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए अपनी गाड़ी चलानी चाहिए और अगर किसी वाहन चालक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उनका वीडियो फुटेज बनाकर उसे यातायात पुलिस रायपुर के व्हाट्सऐप कंप्लेंट पोर्टल 94791 91234 पर भेजें। इससे यातायात पुलिस करवाई कर सकेगी और ऐसे वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकेगी।